फर्रुखाबादः जिले में छात्रा के बाल काटने के मामले में पुलिस ने प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. सोमवार को आरोपी प्रधानाचार्य सुमित यादव के के खिलाफ बाल काटकर अश्लीलता करने के सम्बंध में FIR दर्ज हुआ है. पीड़िता के भाई के तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई की है. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से चलाया था.
पीड़िता के भाई की तहरीर के अनुसार, उसकी बहन विकास खण्ड नबाबगंज एवं थाना मेरापुर क्षेत्र के मां पीताम्बर एजुकेशन सेवा समिति डॉ. नेकरामनगर कोकापुर में कक्षा 9 की छात्रा है. आरोपित प्रधानाचार्य एवं संस्थापक सुमित यादव आए दिन छात्रा के बाल काट देता है और छात्रा को जबरन पकड़कर बंद कमरे में ले जाकर उसके साथ अश्लीलता करता है. प्रधानचार्य पर आरोप ये भी है कि वह अपने ऑफिस में छात्राओं को बुलाकर उनसे गंदी- गंदी बातें करता और उनके शरीर को छूने की कोशिश करता है.
पुलिस ने छात्रा के भाई की तहरीर के आधार गंभीर पर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. शनिवार को एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति को प्रार्थना पत्र देकर इसकी शिकायत की थी. इसमें कक्षा 8 की मान्यता पर इंटर कॉलेज चलाने का आरोप भी लगाया गया था. छात्रा ने प्रिंसिपल सुमित यादव पर छेड़छाड़ करने, कमरे में बंद कर मारपीट करने के और दो चोटी करके स्कूल आने पर बाल काटने का आरोप लगाया था. वहीं इस मामले में सीओ सोहेब आलम ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर सभी तथ्यों पर छानबीन की जा रही है. आगे की वैधानिक करवाई जा रही है.
ये भी पढ़ेंः फर्रुखाबाद में प्रिंसिपल ने काटे छात्रा के बाल, स्कूल में चोटी बनाकर नहीं आने पर था गुस्सा