ETV Bharat / state

पुलिस ने 103 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा - kamlaganj police station

फर्रुखाबाद पुलिस ने 103 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इन लोगों पर पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने का आरोप है. लोगों ने ब्रजमोहन सिंह के पुत्र दीपक की मौत के मुआवजे को लेकर यह जाम लगाया था.

कमलागंज थाना
कमलागंज थाना
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 2:26 PM IST

फर्रुखाबाद: पुलिस ने जिले में 103 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि 103 लोगों ने जाम लगाकार यातायात को घंटों बाधित रखा था. पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी की थी.

यह है पूरा मामला

दरअसल, रविवार शाम को कमालगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला किदवई नगर में ब्रजमोहन सिंह के पुत्र दीपक की मौत बिजली के खंभे पर काम करते वक्त करंट लगने से हो गई थी. परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया.

करीब 2 घंटे तक जाम के बाद अमृतपुर के क्षेत्राधिकारी अजय शर्मा, प्रभारी निरीक्षक अजय नारायण सिंह और एसडीओ रवि पांडे मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों को समझाया. उन्होंने मुआवजे के तौर पर एक लाख देकर जाम खुलवाने की कोशिश भी की थी, लेकिन परिजन मुकदमा लिखने पर अड़ गए. आखिरकार पुलिस ने एसडीओ सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाम खुलवाया.

पढ़ें: फर्रुखाबाद में बोर्ड परीक्षा के 20 केंद्र कंट्रोल रूम से जुड़े

पुलिस ने जाम लगाने वालों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

कस्बा चौकी प्रभारी राकेश कुमार शर्मा ने जाम लगाने वाले 103 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें मृतक का भाई राजन ,राष्ट्रीय लोधी युवा समाज पदाधिकारी व अधिवक्ता प्रवीण कुमार भी शामिल हैं. पुलिस का आरोप था कि जाम लगाने वालों ने दारोगा, उपनिरीक्षक संजय यादव व सूर्य प्रकाश उपाध्याय के साथ धक्का-मुक्की की थी.

फर्रुखाबाद: पुलिस ने जिले में 103 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि 103 लोगों ने जाम लगाकार यातायात को घंटों बाधित रखा था. पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी की थी.

यह है पूरा मामला

दरअसल, रविवार शाम को कमालगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला किदवई नगर में ब्रजमोहन सिंह के पुत्र दीपक की मौत बिजली के खंभे पर काम करते वक्त करंट लगने से हो गई थी. परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया.

करीब 2 घंटे तक जाम के बाद अमृतपुर के क्षेत्राधिकारी अजय शर्मा, प्रभारी निरीक्षक अजय नारायण सिंह और एसडीओ रवि पांडे मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों को समझाया. उन्होंने मुआवजे के तौर पर एक लाख देकर जाम खुलवाने की कोशिश भी की थी, लेकिन परिजन मुकदमा लिखने पर अड़ गए. आखिरकार पुलिस ने एसडीओ सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाम खुलवाया.

पढ़ें: फर्रुखाबाद में बोर्ड परीक्षा के 20 केंद्र कंट्रोल रूम से जुड़े

पुलिस ने जाम लगाने वालों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

कस्बा चौकी प्रभारी राकेश कुमार शर्मा ने जाम लगाने वाले 103 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें मृतक का भाई राजन ,राष्ट्रीय लोधी युवा समाज पदाधिकारी व अधिवक्ता प्रवीण कुमार भी शामिल हैं. पुलिस का आरोप था कि जाम लगाने वालों ने दारोगा, उपनिरीक्षक संजय यादव व सूर्य प्रकाश उपाध्याय के साथ धक्का-मुक्की की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.