ETV Bharat / state

अधिवक्ता के घर लूट का पुलिस ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार - farrukhabad latest news

यूपी के फर्रुखाबाद में अधिवक्ता के घर हुई लूट का पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद खुलासा किया है. पुलिस ने लूट घटना के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

etv bharat
अधिवक्ता के घर लूट
author img

By

Published : Mar 17, 2022, 6:58 PM IST

फर्रुखाबाद. जिले में अधिवक्ता के घर लूट का गुरुवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया. लूट के आरोप में पुलिस ने एक होमगार्ड के पुत्र सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी थी. बीते कई दिनों से पुलिस आरोपियों को पकड़कर उनसे पूछताछ कर रही थी.

गौरतलब है कि फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र के बढ़पुर विकास खंड निवासी तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मंजेश कटियार के घर बीते 6 दिसंबर 2021 को दिन दहाड़े नकाबपोश बदमाशों नें एक लाख 15 हजार की नकदी, एक सोने की चैन, एक राइफल का लाइसेंस लूटी थी. बदमाशों ने उनके नौकर 14 वर्षीय धनराज को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया था. गुरुवार को फर्रुखाबाद कोतवाली में सीओ सिटी प्रदीप सिंह ने घटना का खुलासा किया.

यह भी पढ़ेंः अपहरण की झूठी साजिश रचने वाला कुख्यात हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

सीओ ने बताया कि पुलिस ने लकूला स्थित मनोज अग्रवाल के मैदान से आरोपी मोनू पाल पुत्र फेरु पाल निवासी अंगूरी बाग, मयंक शुक्ल पुत्र गणेश चंद्र शुक्ल निवासी गंगानगर कालोनी, रिषी जोशी पुत्र चंद्र शेखर निवासी गंगा नगर को गिरफ्तार किया. उनके पास से लूटे गए 9100 रुपये, चार मोबाइल, 315 बोर का एक तमंचा, एक कारतूस के साथ राइफल का लाइसेंस बरामद हुआ.

आरोपी मोनू पाल पर हत्या, लूट, अवैध हथियार रखने जैसे कुल 10 मामले दर्ज हैं. वहीं, आरोपी मयंक शुक्ला की मां होमगार्ड है. वह थाना अमृतपुर में तैनात हैं. मयंक पर ही पिछले वर्ष 2021 में कोतवाली में लूट का मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोपी ऋषि जोशी पर लूट आदि के मामले दर्ज है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फर्रुखाबाद. जिले में अधिवक्ता के घर लूट का गुरुवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया. लूट के आरोप में पुलिस ने एक होमगार्ड के पुत्र सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी थी. बीते कई दिनों से पुलिस आरोपियों को पकड़कर उनसे पूछताछ कर रही थी.

गौरतलब है कि फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र के बढ़पुर विकास खंड निवासी तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मंजेश कटियार के घर बीते 6 दिसंबर 2021 को दिन दहाड़े नकाबपोश बदमाशों नें एक लाख 15 हजार की नकदी, एक सोने की चैन, एक राइफल का लाइसेंस लूटी थी. बदमाशों ने उनके नौकर 14 वर्षीय धनराज को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया था. गुरुवार को फर्रुखाबाद कोतवाली में सीओ सिटी प्रदीप सिंह ने घटना का खुलासा किया.

यह भी पढ़ेंः अपहरण की झूठी साजिश रचने वाला कुख्यात हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

सीओ ने बताया कि पुलिस ने लकूला स्थित मनोज अग्रवाल के मैदान से आरोपी मोनू पाल पुत्र फेरु पाल निवासी अंगूरी बाग, मयंक शुक्ल पुत्र गणेश चंद्र शुक्ल निवासी गंगानगर कालोनी, रिषी जोशी पुत्र चंद्र शेखर निवासी गंगा नगर को गिरफ्तार किया. उनके पास से लूटे गए 9100 रुपये, चार मोबाइल, 315 बोर का एक तमंचा, एक कारतूस के साथ राइफल का लाइसेंस बरामद हुआ.

आरोपी मोनू पाल पर हत्या, लूट, अवैध हथियार रखने जैसे कुल 10 मामले दर्ज हैं. वहीं, आरोपी मयंक शुक्ला की मां होमगार्ड है. वह थाना अमृतपुर में तैनात हैं. मयंक पर ही पिछले वर्ष 2021 में कोतवाली में लूट का मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोपी ऋषि जोशी पर लूट आदि के मामले दर्ज है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.