ETV Bharat / state

बेटे ने की थी बुजुर्ग मां की हत्या, जानिए क्यों - फर्रुखाबाद महिला हत्याकांड

फर्रुखाबाद में खर्चे के लिए रुपये न मिलने से नाराज शराबी बेटे ने मां की हत्या कर दी. शातिर ने अज्ञात पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस के सामने उसकी चालाकी नहीं चली.

वृद्ध महिला की हत्या खुलासा.
वृद्ध महिला की हत्या खुलासा.
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 2:06 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले के कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र स्थित मॉडलपुर शकरपुर गांव में वृद्ध महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए सोमवार को महिला के हत्यारोपी पुत्र को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया.

फॉरेंसिक जांच में हत्या का खुलासा

मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव मॉडल शंकरपुर निवासी वृद्ध महिला रामाबेटी की 17 अप्रैल को हत्या कर दी गई थी. उसके पुत्र देवेंद्र ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. देवेंद्र ने पुलिस को बताया था कि घटना के दौरान वो घर पर नहीं था. जब वो घर पहुंचा तो सभी दरवाजे अंदर से बंद थे. जब वो पड़ोसी की छत से अपने घर पहुंचा तो उसने अपनी मां को मृत पाया. देवेंद्र के बयान पर पुलिस को शक हुआ. उसके पैंट पर खून की छीटें पड़ गईं थीं. हालांकि देवेंद्र ने पैंट धो दी थी, लेकिन खून के धब्बे नहीं छूटे थे. फॉरेंसिक टीम ने जब खून का मिलान किया तो वृद्ध महिला का खून पाया गया. इस आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें-बीकेटी हत्याकांड: दो आशिकों के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या

कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि देवेंद्र शराबी और जुआ खेलने का आदी है. देवेंद्र ने अपनी मां रामाबेटी से रुपये मांगे. रुपये न मिलने पर उसने मां को धक्का दे दिया, जिससे वृद्ध महिला का सिर दीवार से टकरा गया. अधिक खून बहने से रामाबेटी ने दम तोड़ दिया. आरोपित का चालान कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है.

फर्रुखाबाद: जिले के कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र स्थित मॉडलपुर शकरपुर गांव में वृद्ध महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए सोमवार को महिला के हत्यारोपी पुत्र को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया.

फॉरेंसिक जांच में हत्या का खुलासा

मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव मॉडल शंकरपुर निवासी वृद्ध महिला रामाबेटी की 17 अप्रैल को हत्या कर दी गई थी. उसके पुत्र देवेंद्र ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. देवेंद्र ने पुलिस को बताया था कि घटना के दौरान वो घर पर नहीं था. जब वो घर पहुंचा तो सभी दरवाजे अंदर से बंद थे. जब वो पड़ोसी की छत से अपने घर पहुंचा तो उसने अपनी मां को मृत पाया. देवेंद्र के बयान पर पुलिस को शक हुआ. उसके पैंट पर खून की छीटें पड़ गईं थीं. हालांकि देवेंद्र ने पैंट धो दी थी, लेकिन खून के धब्बे नहीं छूटे थे. फॉरेंसिक टीम ने जब खून का मिलान किया तो वृद्ध महिला का खून पाया गया. इस आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें-बीकेटी हत्याकांड: दो आशिकों के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या

कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि देवेंद्र शराबी और जुआ खेलने का आदी है. देवेंद्र ने अपनी मां रामाबेटी से रुपये मांगे. रुपये न मिलने पर उसने मां को धक्का दे दिया, जिससे वृद्ध महिला का सिर दीवार से टकरा गया. अधिक खून बहने से रामाबेटी ने दम तोड़ दिया. आरोपित का चालान कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.