फर्रुखाबाद: जिले में बाइक में मामूली टक्कर लगने पर बस चालक को मौत के घाट उतारने वाले हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र के अनुसार, आरोपियों ने हत्या को हादसे का रूप देने के लिए बस नदी में धकेल दी थी. हत्या में शामिल चार अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस उनके कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
जानें पूरी घटना
फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन में एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने स्कूली बस चालक हत्याकांड का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि राजेश ने बच्चे के जन्मदिन पर विगत 25 सितंबर को दावत और नौटंकी का आयोजन किया था. इसमें गांव बिरसिंहपुर निवासी संदीप, वीरेंद्र सिंह, अंकित सिंह, नन्के सिंह और मुनेंद्र यादव गए हुए थे. दावत के बाद जब मुनेंद्र अपनी बस बाहर निकाल रहा था. इसी बीच पीछे खड़ी वीरे की बाइक में बस की मामूली टक्कर लग गई.