फर्रुखाबाद : जिले के मऊदरवाजा इलाके के मोहल्ला अस्तबल तराई में काफी समय से सट्टे की खाईबाड़ी की जा रही थी. पुलिस को कई दिनों से इसकी शिकायत मिल रही थी. मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक घर में छापेमारी की. इस दौरान खाईबाड़ी कर रहे आठ लोगों को पकड़ लिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इरफान उर्फ छोटू पुत्र सुलेमान निवासी मकान नंबर 38 मोहल्ला अस्तबल तराई के घर के अंदर सट्टे की खाईबाड़ी की जा रही थी. पुलिस ने छापेमारी कर आठ लोगों को पकड़ लिया. उनके कब्जे से 34110 रुपये, चार कैलकुलेटर, 2 चौकी लकड़ी की, 7 पैड, सात पैड बिना लिखे हुए, सात पेन, एक प्लास्टिक की पटरी, 62 सट्टा पर्ची बरामद की गई.
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के मार्गदर्शन में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप सिंह के नेतृत्व में निकाय चुनाव के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के क्रम में एसओजी प्रभारी अशोक कुमार, सर्विस लाइन टीम प्रभारी जगदीश भाटी, अमोद कुमार थाना पुलिस ने मंगलवार की शाम मुखबिर की सूचना पर मकान के अंदर सट्टे की खाईबाड़ी कर रहे इरफान पुत्र सुलेमान, सनी सैनी पुत्र सुभाष चंद्र, उमेश सिंह पुत्र स्व. वीरेंद्र, नासिर पुत्र शकील, सारीप पुत्र स्व. लालमिया, नदीम पुत्र लाल मियां, मोहसिन पुत्र रब्बन, राजू खां पुत्र जाकिर अली को मोहल्ला अस्तबल तराई में इरफान के मकान से पकड़ा. इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें : फर्रुखाबाद में वांछित दस हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार