फर्रुखाबादः जिले की मोहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस ने एसओजी के साथ मिलकर एटीएम कार्ड बदलकर रुपये उड़ाने वाले दो शातिर युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों के पास से विभिन्न बैंक शाखाओं के 55 एटीएम कार्ड भी बरामद हुए हैं.
सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि कासगंज जिले के दुर्गा कॉलोनी निवासी मानपाल राजपूत और अलीगढ़ के खरौआ खेड़ा गांव निवासी वीरेश यादव को गिरफ्तार किया गया है. पीड़ित शैलेंद्र सिंह का एटीएम कार्ड बदलकर खाते से नगदी निकाले जाने का मुकदमा मोहम्मदाबाद कोतवाली में दर्ज कराया गया था. शैलेंद्र ने कोतवाली आकर मानपाल और वीरेश को पहचान लिया है. पुलिस टीम ने बताया कि दोनों शातिरों के कब्जे से 55 विभिन्न बैंक शाखाओं के एटीएम कार्ड, एक मोबाइल और 55 सौ रुपये की नगदी के साथ एक कार बरामद की गई है. दोनों से पूछताछ की जा रही है.
पढ़ेंः गुडलक हत्याकांड में आजमगढ़ पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, खाने में कीचड़ पड़ने पर कर दी हत्या
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप