फर्रुखाबाद: जिले में बसपा नेता डॉ.अनुपम दुबे और उनके परिवार की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. पुलिस ने अब जिला बदर किए गए मोहम्मदाबाद ब्लॉक प्रमुख अमित दुबे बब्बन को गिरफ्तार कर लिया है. बब्बन के भाई डॉ अनुपम दुबे एवं अनुराग दुबे उर्फ बब्बन जेल में बंद है. बब्बन बीते महीने गिरफ्तारी से बचने के लिए भूमिगत हो गए थे. पुलिस उनको सरगर्मी से तलाश रही थी.
बसपा नेता अनुपम दुबे के छोटे भाई अमित दुबे को बीते रात जनपद एटा के मलावन टोल प्लाजा से शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. इसमें मुकदमा वादी शाशि पत्नी प्रमोद कुमार निवासी बिर्राबाग, सोबरन पुत्र राजकुमार निवासी आवास विकास, मोहन कुमार पुत्र छोटे सिंह निवासी पटेल पार्क कोतवाली ने गुरु शरणम पैलेस की जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है. थाना पुलिस ने डॉ.अनुपम दुबे , अमित दुबे, अभिषेक दुबे, अनुराग दुबे पुत्रगण महेश चंद्र दुबे व 1 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है. इस मामले में सीजेएम न्यायालय से अमित दुबे के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी हुए थे.
यह भी पढ़ें:मेरठ में सेना की जमीन पर बना बसपा नेता का रिजॉर्ट सील, अफसरों पर रिश्वत लेने का आरोप
फर्रुखाबाद में ब्लॉक प्रमुख को पुलिस ने किया गिरफ्तार - ब्लाक प्रमुख अमित दुबे
फर्रुखाबाद पुलिस ने जिला बदर किए गए मोहम्मदाबाद ब्लॉक प्रमुख अमित दुबे बब्बन को गिरफ्तार कर लिया है. जमीन कब्जाने के मामले में सीजेएम न्यायालय से अमित दुबे के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी हुए थे.
फर्रुखाबाद: जिले में बसपा नेता डॉ.अनुपम दुबे और उनके परिवार की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. पुलिस ने अब जिला बदर किए गए मोहम्मदाबाद ब्लॉक प्रमुख अमित दुबे बब्बन को गिरफ्तार कर लिया है. बब्बन के भाई डॉ अनुपम दुबे एवं अनुराग दुबे उर्फ बब्बन जेल में बंद है. बब्बन बीते महीने गिरफ्तारी से बचने के लिए भूमिगत हो गए थे. पुलिस उनको सरगर्मी से तलाश रही थी.
बसपा नेता अनुपम दुबे के छोटे भाई अमित दुबे को बीते रात जनपद एटा के मलावन टोल प्लाजा से शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. इसमें मुकदमा वादी शाशि पत्नी प्रमोद कुमार निवासी बिर्राबाग, सोबरन पुत्र राजकुमार निवासी आवास विकास, मोहन कुमार पुत्र छोटे सिंह निवासी पटेल पार्क कोतवाली ने गुरु शरणम पैलेस की जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है. थाना पुलिस ने डॉ.अनुपम दुबे , अमित दुबे, अभिषेक दुबे, अनुराग दुबे पुत्रगण महेश चंद्र दुबे व 1 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है. इस मामले में सीजेएम न्यायालय से अमित दुबे के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी हुए थे.
यह भी पढ़ें:मेरठ में सेना की जमीन पर बना बसपा नेता का रिजॉर्ट सील, अफसरों पर रिश्वत लेने का आरोप