फर्रुखाबाद: जिले में गुरुवार शाम रेलवे ट्रैक के किनारे नलसाज गंभीर हालत में पड़ा मिला. परिजन उसे लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचे लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.
फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भोपतपट्टी निवासी 26 वर्षीय धीरज पुत्र रघुवीर जाटव नल ठीक करने का काम करता था. परिजनों के मुताबिक शाम लगभग 10 बजे धीरज घर आया और खाना मांगा. खाना बनने में थोड़ा बिलंब होंने पर धीरज बाहर चला गया.
यह भी पढ़ें:होली के दिन ताबड़तोड़ वारदातों से सहमा जिला, जानें कहां लोगों ने कानून तोड़ा
जब काफी देर बाद भी नहीं लौटा तो परिजनों नें उसकी खोजबीन शुरू की. इसके बाद धीरज रेलवे लाइन के किनारे पड़ा मिला. परिजन उसे लोहिया अस्पताल लेकर पंहुचे लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पर आवास विकास चौकी इंचार्ज भाटी लोहिया अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया जांच की जाएगी. जांच के बाद जो भी तत्व निकल के आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप