फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले के अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत हो रही है. निजी सप्लायरों पर भी ऑक्सीजन का स्टॉक नहीं है. वहीं जिन मरीजों को घर पर ऑक्सीजन की जरूरत है. उन्हें भी ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है. जिले में स्थित नेहा ऑक्सीजन सप्लायर के यहां पर लोगों के साथ सरकारी एम्बुलेंस की भी लाइन लगी है.
फर्रुखाबाद जिले में आमतौर पर ऑक्सीजन की ज्यादा आवश्यकता नहीं रहती. सरकारी कोविड L-2 में तो ऑक्सीजन की व्यवस्था है, लेकिन निजी चिकित्सालयों में ऑक्सीजन की कमी है. सबसे ज्यादा परेशानी उन मरीजों को है जो घर पर ऑक्सीजन का इस्तेमाल करते हैं.
ऐसे ही एक जरूरतमंद तीमारदार ने बताया कि उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत है. घर में दादी को ऑक्सीजन लेनी होती है. लेकिन ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं हो पा रही. इसी तरह की दिक्कतें तमाम अन्य लोगों के साथ भी हैं. ऑक्सीजन सप्लायरों का कहना है कि आगरा, अलीगढ़ जनपदों से सप्लाई नहीं मिल पा रही.
ऑक्सीजन सिलेंडर लेने आए तीमारदार ने बताया कि वह पिछले 5-6 घंटे से लाइन में खड़े है, लेकिन अभी तक उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिला है. कुछ पीड़ितों को ऑक्सीजन सिलेंडर केवल इस बात से नहीं मिल पा रहा है. क्यों कि वे अपना आधार कार्ड का फोटो स्टेट लेकर नहीं आए हैं.
इसे भी पढे़ं- शादियों के मौसम में कोरोना ने लगाया कमाई पर ग्रहण