ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः एंबुलेंस नहीं मिली तो बीमार भाई को बैलगाड़ी से पहुंचाया अस्पताल - बैलगाड़ी पर मरीज

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में स्वास्थ्य विभाग की कलई खोलकर रख दी है. यहां गंभीर रूप से बीमार मरीज को फोन करने के बाद भी एंबुलेंस नहीं मिल सकी, जिसके बाद मरीज का भाई बैलगाड़ी से लेकर अस्पताल पहुंचा. वहां भी अस्पताल प्रशासन की घोर लापरवाही सामने आई, जब मरीज को स्ट्रेचर तक नहीं मिला.

एंबुलेंस नहीं मिली तो बीमार भाई को बैलगाड़ी से पहुंचाया अस्पताल
एंबुलेंस नहीं मिली तो बीमार भाई को बैलगाड़ी से पहुंचाया अस्पताल
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 3:36 PM IST

फर्रुखाबादः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराए जाने का दावा करती हो, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने फर्रुखाबाद स्वास्थ्य विभाग की हकीकत सामने लाकर रख दी है. यहां एक मरीज को कई घंटे की मशक्कत के बाद जब एंबुलेंस नहीं मिली तो उसका भाई बैलगाड़ी से लेकर उसे अस्पताल पहुंचा. किसी ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

एंबुलेंस नहीं मिली तो बीमार भाई को बैलगाड़ी से पहुंचाया अस्पताल

कमालगंज के भोजपुर गांव निवासी विनोद कुमार की कई दिनों से तबीयत खराब चल रही थी. आरोप है कि विनोद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के लिए उसके भाई सर्वेश ने एंबुलेंस सेवा के टोल फ्री नंबर 108 पर कॉल कर मदद मांगी, लेकिन उसे एंबुलेंस मुहैया नहीं हो सकी. ऐसी स्थिति में मरीज की बिगड़ती हालत को देखते हुए सर्वेश बैलगाड़ी से लेकर बीमार भाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा, लेकिन वहां पर अस्पताल स्टाफ द्वारा स्ट्रेचर न मिलने पर भाई को पीठ पर लादकर सर्वेश इमरजेंसी वार्ड ले गया. किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखने के बाद लोग व्यवस्था को कोस रहे हैं. हालांकि यह वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है.

farrukhabad news
बीमार भाई को पीठ पर लेकर जाता तीमारदार

वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. सोमेश अग्निहोत्री ने बताया कि एंबुलेंस सेवा सीधे लखनऊ से ऑपरेट होती है. इससे अस्पताल का कोई लेना-देना नहीं है. हालांकि अस्पताल में स्ट्रेचर बाहर ही मौजूद थे, जिस समय मरीज लाया गया था, तभी अस्पताल खोला गया था.

फर्रुखाबादः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराए जाने का दावा करती हो, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने फर्रुखाबाद स्वास्थ्य विभाग की हकीकत सामने लाकर रख दी है. यहां एक मरीज को कई घंटे की मशक्कत के बाद जब एंबुलेंस नहीं मिली तो उसका भाई बैलगाड़ी से लेकर उसे अस्पताल पहुंचा. किसी ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

एंबुलेंस नहीं मिली तो बीमार भाई को बैलगाड़ी से पहुंचाया अस्पताल

कमालगंज के भोजपुर गांव निवासी विनोद कुमार की कई दिनों से तबीयत खराब चल रही थी. आरोप है कि विनोद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के लिए उसके भाई सर्वेश ने एंबुलेंस सेवा के टोल फ्री नंबर 108 पर कॉल कर मदद मांगी, लेकिन उसे एंबुलेंस मुहैया नहीं हो सकी. ऐसी स्थिति में मरीज की बिगड़ती हालत को देखते हुए सर्वेश बैलगाड़ी से लेकर बीमार भाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा, लेकिन वहां पर अस्पताल स्टाफ द्वारा स्ट्रेचर न मिलने पर भाई को पीठ पर लादकर सर्वेश इमरजेंसी वार्ड ले गया. किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखने के बाद लोग व्यवस्था को कोस रहे हैं. हालांकि यह वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है.

farrukhabad news
बीमार भाई को पीठ पर लेकर जाता तीमारदार

वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. सोमेश अग्निहोत्री ने बताया कि एंबुलेंस सेवा सीधे लखनऊ से ऑपरेट होती है. इससे अस्पताल का कोई लेना-देना नहीं है. हालांकि अस्पताल में स्ट्रेचर बाहर ही मौजूद थे, जिस समय मरीज लाया गया था, तभी अस्पताल खोला गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.