ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: ‘नो स्कूल नो फीस‘ नारे के साथ फीस वसूली का जताया विरोध

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में अभिभावकों ने प्राइवेट स्कूलों की ओर से फीस वसूली का दबाव बनाए जाने को लेकर 'नो स्कूल नो फीस' का नारा लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान अभिभावको ने जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की शिकायत की.

author img

By

Published : Aug 21, 2020, 11:30 AM IST

फीस वसूली के खिलाफ प्रदर्शन करते अभिभावक.
फीस वसूली के खिलाफ प्रदर्शन करते अभिभावक.

फर्रुखाबाद: कोरोना काल में अब स्कूल फीस माफी की मांग जोर पकड़ने लगी है. गुरुवार को विद्यालयों द्वारा मनमानी फीस वसूली का अखिल भारत हिंदू महासभा के साथ मिलकर अभिभावकों ने विरोध जताया. उन्होंने जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह से प्राइवेट स्कूलों की ओर से फीस वसूली का दबाव बनाए जाने की शिकायत की.

कलेक्ट्रेट परिसर में हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष विमलेश मिश्रा के नेतृत्व में जबरन फीस वसूली के विरोध में अभिभावकों ने प्रदर्शन किया. बच्चों के माता-पिता ने जबरन फीस वसूली को लेकर 'नो स्कूल, नो फीस' का नारा लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. अभिभावकों का कहना है कि कोरोना महामारी में फीस माफी तो दूर सभी खर्चे के साथ फीस वसूली का दबाव लगातार स्कूल संचालकों की ओर से बनाया जा रहा है. अपनी दिक्कतों को बताने के बाद भी अभिभावकों को किसी भी प्रकार से फीस जमा करने को कहा जा रहा है.

इतना ही नहीं स्कूल की फीस भी बड़ा दिया गया है. जबकि कोविड-19 के दौर में सरकार ने फीस नहीं लेने के आदेश दे रखे है. लेकिन निजी स्कूल लगातार फीस मांग रहे हैं. अभिभावकों ने यह भी बताया कि निजी स्कूल अब ट्यूशन फीस देने का दवाब बनाना शुरू कर चुके हैं. कोरोना काल में अभिभावक फीस भरने के लिए पैसा कहां से लाए. इसलिए उनकी सरकार से मांग है कि ट्यूशन फीस वसूली के काम को बंद किया जाए.

अध्यक्ष विमलेश मिश्रा ने बताया कि निजी स्कूल परिजनों को मैसेज भेज कर फीस जमा करवाने को कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभिभावकों को फीस मैसेज भेज कर प्रताड़ित किया जा रहा है. इसको रोका जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ यह विरोध आगे भी जारी रहेगा, जब तक लूट बंद नहीं हो जाती.

फर्रुखाबाद: कोरोना काल में अब स्कूल फीस माफी की मांग जोर पकड़ने लगी है. गुरुवार को विद्यालयों द्वारा मनमानी फीस वसूली का अखिल भारत हिंदू महासभा के साथ मिलकर अभिभावकों ने विरोध जताया. उन्होंने जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह से प्राइवेट स्कूलों की ओर से फीस वसूली का दबाव बनाए जाने की शिकायत की.

कलेक्ट्रेट परिसर में हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष विमलेश मिश्रा के नेतृत्व में जबरन फीस वसूली के विरोध में अभिभावकों ने प्रदर्शन किया. बच्चों के माता-पिता ने जबरन फीस वसूली को लेकर 'नो स्कूल, नो फीस' का नारा लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. अभिभावकों का कहना है कि कोरोना महामारी में फीस माफी तो दूर सभी खर्चे के साथ फीस वसूली का दबाव लगातार स्कूल संचालकों की ओर से बनाया जा रहा है. अपनी दिक्कतों को बताने के बाद भी अभिभावकों को किसी भी प्रकार से फीस जमा करने को कहा जा रहा है.

इतना ही नहीं स्कूल की फीस भी बड़ा दिया गया है. जबकि कोविड-19 के दौर में सरकार ने फीस नहीं लेने के आदेश दे रखे है. लेकिन निजी स्कूल लगातार फीस मांग रहे हैं. अभिभावकों ने यह भी बताया कि निजी स्कूल अब ट्यूशन फीस देने का दवाब बनाना शुरू कर चुके हैं. कोरोना काल में अभिभावक फीस भरने के लिए पैसा कहां से लाए. इसलिए उनकी सरकार से मांग है कि ट्यूशन फीस वसूली के काम को बंद किया जाए.

अध्यक्ष विमलेश मिश्रा ने बताया कि निजी स्कूल परिजनों को मैसेज भेज कर फीस जमा करवाने को कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभिभावकों को फीस मैसेज भेज कर प्रताड़ित किया जा रहा है. इसको रोका जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ यह विरोध आगे भी जारी रहेगा, जब तक लूट बंद नहीं हो जाती.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.