ETV Bharat / state

16वें फर्रुखाबाद युवा महोत्सव का आयोजन, अपराजिता को मिला मिस यूपी का ताज

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में फर्रुखाबाद युवा महोत्सव का आयोजन किया गया है. प्रतिभागी माॅडल्स ने कैटवाॅक कर अपने फैशन का जलवा बिखेरा. वहीं मिस यूपी का ताज वाराणसी की अपराजिता को दिया गया.

ETV bahart
अपराजिता पर सजा मिस यूपी का ताज.
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 1:49 AM IST

फर्रुखाबाद: जिले में 16वें युवा महोत्सव फैशन शो का आयोजन कराया गया है. इसमें विभिन्न शहरों से आए माॅडलों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है. मॉडल्स ने रैंप पर जब वॉक किया तो पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. इस बार मिस यूपी का ताज वाराणसी की अपराजिता को दिया गया है. जबकि मिस इंडिया के खिताब से साजिदा हाशमी को नवाजा गया है. इसके अलावा शो में अन्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए.

अपराजिता पर सजा मिस यूपी का ताज.

16वें युवा महोत्सव फैशन शो का आयोजन
जिले में बीएस मेंशन हाॅल में फैशन-शो का आयोजन कराया गया है. माॅडलों ने रैंप पर कैटवॉक करते हुए विभिन्न फिल्मी गानों पर अपनी प्रस्तुति दी. माॅडलों ने अलग-अलग थीमों पर आधारित परिधानों का प्रदर्शन किया. रैंप पर कैटवॉक करते हुए सभी माॅडलों ने अपने हुनर का परिचय दिया. तीन राउंड में हुई प्रतियोगिता में विभिन्न परिधानों में सजे-धजे प्रतिभागियों ने कैटवॉक कर अपनी प्रतिभा दिखाई.

वाराणसी की अपराजिता को मिला मिस यूपी का ताज
16वें युवा महोत्सव फैशन शो का आयोजन में इस बार मिस यूपी का ताज वाराणसी की अपराजिता को दिया गया है. जबकि मिस इंडिया के खिताब से साजिदा हाशमी को नवाजा गया है. इसके अलावा शो में अन्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए.

दर्शकों ने तालियां बजाकर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया. प्रतिभागियों ने अपना परिचय देकर भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी. इस मौके पर सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा मेहंदी, निबंध, ड्राइंग, शेफ क्वीन, साइकिल रेस, 100 मीटर रेस, तीन किलोमीटर रेस, एकल डांस और ग्रुप डांस की प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी इनाम दिया गया. इस दौरान डॉ. अनुपम दुबे, डॉ. प्रभात गुप्ता, पुष्पेंद्र यादव, संजीव मिश्रा, कपिल साध आदि मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें-फर्रुखाबाद युवा महोत्सव में हंगामा, आयोजकों पर लगा धोखाधड़ी का आरोप

यह रहे विजेता प्रतिभागी

  • मिस्टर माडल फर्रुखाबाद - हर्ष ठाकुर, फर्रुखाबाद
  • मिस्टर ग्रांड फर्रुखाबाद - उज्जवल शाक्य, फर्रुखाबाद
  • मिस्टर फर्रुखाबाद प्रिस - हर्ष दुबे, फर्रुखाबाद
  • मिस्टर फर्रुखाबाद - ऋषभ राजपूत, फर्रुखाबाद
  • मिस फर्रुखाबाद प्रिसेज - विध्या गुप्ता, फर्रुखाबाद
  • मिस फर्रुखाबाद - आमना खान, फर्रुखाबाद
  • मिस्टर कानपुर रीजन - गोविद मिश्रा, फर्रुखाबाद
  • मिस्टर उत्तर प्रदेश - विवेक पाठक, गोरखपुर
  • मिस्टर माडल उत्तर प्रदेश - शुभम पाल, फतेहगढ़
  • मिस्टर ग्रांड उत्तर प्रदेश - विपिन वर्मा, पीलीभीत
  • मिस्टर उत्तर प्रदेश प्रिस - मोहम्मद अमान खान, फर्रुखाबाद
  • मिस्टर इंडिया - योगेश अग्रवाल, दिल्ली
  • मिस्टर इंडिया प्रिस - अंकुर मौर्या, पीलीभीत
  • मिस्टर हैंडसम इंडिया - शिवम शर्मा, पीलीभीत
  • मिस्टर माडल आफ इंडिया - प्रशांत तिवारी, फर्रुखाबाद
  • मिस कानपुर रीजन - सुहानी राज, कानपुर
  • मिस कानपुर रीजन प्रिसेज - साक्षी सोनी, कानपुर
  • मिस माडल कानपुर रीजन - प्रीती कुशवाहा, इटावा
  • मिस उत्तर प्रदेश - अपराजिता शुक्ला, बनारस
  • मिस माडल उत्तर प्रदेश - प्राची सिंह, मेरठ
  • मिस उत्तर प्रदेश प्रिसेज - शैफाली सिंह कानपुर
  • मिस उत्तर प्रदेश अर्थ - त्रिशला सिंह, गोरखपुर
  • मिस ग्रांड उत्तर प्रदेश - निवेदिता वर्मा, फर्रुखाबाद
  • मिस प्रिटी उत्तर प्रदेश - जयश्वर्या गुप्ता, शाहजहांपुर
  • मिस टीन उत्तर प्रदेश - प्रियंका गुप्ता, प्रयागराज
  • मिस टीन इंडिया - प्रतिष्ठा सिंह ठाकुर, फर्रुखाबाद
  • मिस प्रिटी इंडिया - नंदिनी, दिल्ली
  • मिस प्रिटी इंडिया प्रिसेज - दिव्या यादव, फतेहपुर
  • सुपर माडल आफ इंडिया - श्रीगल राज, लखनऊ
  • मिस ग्रांड माडल आफ इंडिया - प्रियांशी कश्यप, पीलीभीत
  • मिस माडल आफ इंडिया - आशी श्रीवास्तव, लखनऊ
  • मिस इंडिया - साजिदा हाशमी, दिल्ली
  • मिस ब्यूटी आफ इंडिया - नेहा सिंह, मऊ
  • मिस ग्रांड इंडिया - पूजा डे, डिबरूगढ़ असोम

फर्रुखाबाद: जिले में 16वें युवा महोत्सव फैशन शो का आयोजन कराया गया है. इसमें विभिन्न शहरों से आए माॅडलों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है. मॉडल्स ने रैंप पर जब वॉक किया तो पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. इस बार मिस यूपी का ताज वाराणसी की अपराजिता को दिया गया है. जबकि मिस इंडिया के खिताब से साजिदा हाशमी को नवाजा गया है. इसके अलावा शो में अन्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए.

अपराजिता पर सजा मिस यूपी का ताज.

16वें युवा महोत्सव फैशन शो का आयोजन
जिले में बीएस मेंशन हाॅल में फैशन-शो का आयोजन कराया गया है. माॅडलों ने रैंप पर कैटवॉक करते हुए विभिन्न फिल्मी गानों पर अपनी प्रस्तुति दी. माॅडलों ने अलग-अलग थीमों पर आधारित परिधानों का प्रदर्शन किया. रैंप पर कैटवॉक करते हुए सभी माॅडलों ने अपने हुनर का परिचय दिया. तीन राउंड में हुई प्रतियोगिता में विभिन्न परिधानों में सजे-धजे प्रतिभागियों ने कैटवॉक कर अपनी प्रतिभा दिखाई.

वाराणसी की अपराजिता को मिला मिस यूपी का ताज
16वें युवा महोत्सव फैशन शो का आयोजन में इस बार मिस यूपी का ताज वाराणसी की अपराजिता को दिया गया है. जबकि मिस इंडिया के खिताब से साजिदा हाशमी को नवाजा गया है. इसके अलावा शो में अन्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए.

दर्शकों ने तालियां बजाकर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया. प्रतिभागियों ने अपना परिचय देकर भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी. इस मौके पर सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा मेहंदी, निबंध, ड्राइंग, शेफ क्वीन, साइकिल रेस, 100 मीटर रेस, तीन किलोमीटर रेस, एकल डांस और ग्रुप डांस की प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी इनाम दिया गया. इस दौरान डॉ. अनुपम दुबे, डॉ. प्रभात गुप्ता, पुष्पेंद्र यादव, संजीव मिश्रा, कपिल साध आदि मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें-फर्रुखाबाद युवा महोत्सव में हंगामा, आयोजकों पर लगा धोखाधड़ी का आरोप

यह रहे विजेता प्रतिभागी

  • मिस्टर माडल फर्रुखाबाद - हर्ष ठाकुर, फर्रुखाबाद
  • मिस्टर ग्रांड फर्रुखाबाद - उज्जवल शाक्य, फर्रुखाबाद
  • मिस्टर फर्रुखाबाद प्रिस - हर्ष दुबे, फर्रुखाबाद
  • मिस्टर फर्रुखाबाद - ऋषभ राजपूत, फर्रुखाबाद
  • मिस फर्रुखाबाद प्रिसेज - विध्या गुप्ता, फर्रुखाबाद
  • मिस फर्रुखाबाद - आमना खान, फर्रुखाबाद
  • मिस्टर कानपुर रीजन - गोविद मिश्रा, फर्रुखाबाद
  • मिस्टर उत्तर प्रदेश - विवेक पाठक, गोरखपुर
  • मिस्टर माडल उत्तर प्रदेश - शुभम पाल, फतेहगढ़
  • मिस्टर ग्रांड उत्तर प्रदेश - विपिन वर्मा, पीलीभीत
  • मिस्टर उत्तर प्रदेश प्रिस - मोहम्मद अमान खान, फर्रुखाबाद
  • मिस्टर इंडिया - योगेश अग्रवाल, दिल्ली
  • मिस्टर इंडिया प्रिस - अंकुर मौर्या, पीलीभीत
  • मिस्टर हैंडसम इंडिया - शिवम शर्मा, पीलीभीत
  • मिस्टर माडल आफ इंडिया - प्रशांत तिवारी, फर्रुखाबाद
  • मिस कानपुर रीजन - सुहानी राज, कानपुर
  • मिस कानपुर रीजन प्रिसेज - साक्षी सोनी, कानपुर
  • मिस माडल कानपुर रीजन - प्रीती कुशवाहा, इटावा
  • मिस उत्तर प्रदेश - अपराजिता शुक्ला, बनारस
  • मिस माडल उत्तर प्रदेश - प्राची सिंह, मेरठ
  • मिस उत्तर प्रदेश प्रिसेज - शैफाली सिंह कानपुर
  • मिस उत्तर प्रदेश अर्थ - त्रिशला सिंह, गोरखपुर
  • मिस ग्रांड उत्तर प्रदेश - निवेदिता वर्मा, फर्रुखाबाद
  • मिस प्रिटी उत्तर प्रदेश - जयश्वर्या गुप्ता, शाहजहांपुर
  • मिस टीन उत्तर प्रदेश - प्रियंका गुप्ता, प्रयागराज
  • मिस टीन इंडिया - प्रतिष्ठा सिंह ठाकुर, फर्रुखाबाद
  • मिस प्रिटी इंडिया - नंदिनी, दिल्ली
  • मिस प्रिटी इंडिया प्रिसेज - दिव्या यादव, फतेहपुर
  • सुपर माडल आफ इंडिया - श्रीगल राज, लखनऊ
  • मिस ग्रांड माडल आफ इंडिया - प्रियांशी कश्यप, पीलीभीत
  • मिस माडल आफ इंडिया - आशी श्रीवास्तव, लखनऊ
  • मिस इंडिया - साजिदा हाशमी, दिल्ली
  • मिस ब्यूटी आफ इंडिया - नेहा सिंह, मऊ
  • मिस ग्रांड इंडिया - पूजा डे, डिबरूगढ़ असोम
Intro:
एंकर-16वें फर्रुखाबाद युवा महोत्सव में फैशन शो का आयोजन कराया गया,जिसमें विभिन्न शहरों से आए माॅडलों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.मॉडल्स ने रैंप पर जब वॉक किया तो पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.इस बार मिस यूपी का ताज वाराणसी की अपराजिता को दिया गया है. जबकि मिस इंडिया के खिताब से साजिदा हाशमी को नवाजा गया है. इसके अलावा शो में अन्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए, जिसने सबका मन मोह लिया.
Body:वीओ-फर्रुखाबाद में बीएस मेंशन हाॅल में फैशन-शो का आयोजन किया गया, जिसमें माॅडलों ने रैंप पर कैटवॉक करते हुए विभिन्न फिल्मी गानों पर अपनी प्रस्तुति दी. माॅडलों ने अलग-अलग थीमों पर आधारित परिधानों का प्रदर्शन किया. रैंप पर कैटवॉक करते हुए सभी माॅडलों ने अपने हुनर का परिचय दिया.तीन राउंड में हुई प्रतियोगिता में विभिन्न परिधानों में सजे-धजे प्रतिभागियों ने कैटवॉक कर अपनी प्रतिभा दिखाई.दर्शकों ने तालियां बजाकर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया. प्रतिभागियों ने अपना परिचय देकर भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी. इस मौके पर सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.इसके अलावा मेहंदी,निबंध,ड्राइंग, शेफ क्वीन, साइकिल रेस, 100 मीटर रेस, तीन किलोमीटर रेस, एकल डांस व ग्रुप डांस की प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी इनाम दिया गया.इस दौरान डॉ. अनुपम दुबे, डॉ. प्रभात गुप्ता, पुष्पेंद्र यादव, संजीव मिश्रा, कपिल साध आदि मौजूद रहे.
Conclusion:यह रहे विजेता प्रतिभागी
मिस्टर माडल फर्रुखाबाद - हर्ष ठाकुर, फर्रुखाबाद
मिस्टर ग्रांड फर्रुखाबाद - उज्जवल शाक्य, फर्रुखाबाद
मिस्टर फर्रुखाबाद प्रिस - हर्ष दुबे, फर्रुखाबाद
मिस्टर फर्रुखाबाद - ऋषभ राजपूत, फर्रुखाबाद
मिस फर्रुखाबाद प्रिसेज - विध्या गुप्ता, फर्रुखाबाद
मिस फर्रुखाबाद - आमना खान, फर्रुखाबाद
मिस्टर कानपुर रीजन - गोविद मिश्रा, फर्रुखाबाद
मिस्टर उत्तर प्रदेश - विवेक पाठक, गोरखपुर
मिस्टर माडल उत्तर प्रदेश - शुभम पाल, फतेहगढ़
मिस्टर ग्रांड उत्तर प्रदेश - विपिन वर्मा, पीलीभीत
मिस्टर उत्तर प्रदेश प्रिस - मोहम्मद अमान खान, फर्रुखाबाद
मिस्टर इंडिया - योगेश अग्रवाल, दिल्ली
मिस्टर इंडिया प्रिस - अंकुर मौर्या, पीलीभीत
मिस्टर हैंडसम इंडिया - शिवम शर्मा, पीलीभीत
मिस्टर माडल आफ इंडिया - प्रशांत तिवारी, फर्रुखाबाद
मिस कानपुर रीजन - सुहानी राज, कानपुर
मिस कानपुर रीजन प्रिसेज - साक्षी सोनी, कानपुर
मिस माडल कानपुर रीजन - प्रीती कुशवाहा, इटावा
मिस उत्तर प्रदेश - अपराजिता शुक्ला, बनारस
मिस माडल उत्तर प्रदेश - प्राची सिंह, मेरठ
मिस उत्तर प्रदेश प्रिसेज - शैफाली सिंह कानपुर
मिस उत्तर प्रदेश अर्थ - त्रिशला सिंह, गोरखपुर
मिस ग्रांड उत्तर प्रदेश - निवेदिता वर्मा, फर्रुखाबाद
मिस प्रिटी उत्तर प्रदेश - जयश्वर्या गुप्ता, शाहजहांपुर
मिस टीन उत्तर प्रदेश - प्रियंका गुप्ता, प्रयागराज
मिस टीन इंडिया - प्रतिष्ठा सिंह ठाकुर, फर्रुखाबाद
मिस प्रिटी इंडिया - नंदिनी, दिल्ली
मिस प्रिटी इंडिया प्रिसेज - दिव्या यादव, फतेहपुर
सुपर माडल आफ इंडिया - श्रीगल राज, लखनऊ
मिस ग्रांड माडल आफ इंडिया - प्रियांशी कश्यप, पीलीभीत
मिस माडल आफ इंडिया - आशी श्रीवास्तव, लखनऊ
मिस इंडिया - साजिदा हाशमी, दिल्ली
मिस ब्यूटी आफ इंडिया - नेहा सिंह, मऊ
मिस ग्रांड इंडिया - पूजा डे, डिबरूगढ़ असोम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.