फर्रुखाबादः जिले में एडीपीआरओ के पद पर तैनात अमित त्यागी को कार्यमुक्त किए जाने के आदेश को पंचायती राज निदेशक ने निरस्त कर दिया है. निदेशक पंचायती राज किंजल सिंह ने जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह के आदेश को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि मध्य सत्र में स्थानांतरित किया जाना उचित नहीं होगा. हालांकि जिलाधिकारी के आदेश में उल्लेख किए गए आरोपों के संबंध में निदेशक ने अलग से साथियों सहित आरोप पत्र जारी करने को कहा है. इससे एडीपीआरओ के खिलाफ जांचकर विभागीय कार्रवाई की जा सकेगी. उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी ने उन्हें आदेशों की अवहेलना, स्पष्टीकरण न देने, स्वच्छ भारत मिशन की गबन की गई धनराशि गलत खाते में जमा कराने और गोशालाओं के रखरखाव में रुचि न लेने जैसे आरोपों में कार्यमुक्त कर दिया था.
महिला कर्मियों का भी उत्पीड़न
एडीपीआरओ को महिला कर्मचारियों के उत्पीड़न और अल्प वेतन भोगी सफाई कर्मचारियों के देयकों के भुगतान में के असंवेदनशील रवैया अपनाने का भी आरोपी बताया गया था. डीएम ने बताया कि एडीपीआरओ के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया जाएगा.