फर्रुखाबाद: इस्माइल गंज थाना क्षेत्र में नगर पालिका कर्मचारी भवानी शंकर दीक्षित की कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए ड्यूटी लगाई गई है. रविवार को उसने एक राशन विक्रेता की दुकान पर पहुंचकर नया फरमान जारी किया. इस फरमान के मुताबिक, जो वैक्सीन नहीं लगवाएं हैं उन्हें राशन नहीं मिलेगा. कई राशन कार्ड धारकों को नगर पालिका कर्मचारी ने राशन की दुकान से भगा दिया.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, इस्माइलगंज में कोटेदार शबनम के पति सलीम राशन वितरण कर रहे थे. इसी बीच नोडल अधिकारी बनकर नगर पालिका कर्मचारी भवानी शंकर दीक्षित और अब्दुल नजीर वहां पहुंचे. उन्होंने उपभोक्ताओं को यह कहकर वापस लौटा दिया कि जिसको कोरोना वैक्सीन नहीं लगी है, उनको राशन नहीं मिलेगा. कुछ लोगों ने जब यह लिख कर देने को कहा तो पालिका कर्मी राशन कार्ड के ऊपर अपना निजी फरमान लिख दिया कि बिना वैक्सीन लगवाए राशन नहीं मिलेगा. इससे राशन लेने आए कुछ लोग वहां से लौट गए.
इसे भी पढ़ें: गेहूं खरीद केंद्र पर बिचौलिए हावी, कर्मचारी-अधिकारी नदारद
जब कोटेदार पति सलीम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नोडल अधिकारी बनकर पालिका कर्मचारी पहुंचे थे. उन्होंने उपभोक्ताओं को यह कहकर वापस लौटा दिया कि जिसको कोरोना वैक्सीन नहीं लगी है, उसको राशन नहीं मिलेगा. जब कुछ लोगों ने लिख देने को कहा तो पालिका कर्मी भवानी शंकर दीक्षित ने राशन कार्ड पर अपना निजी फरमान लिख दिया कि बिना वैक्सीन लगवाए राशन नहीं मिलेगा. हालांकि बाद में सभी को राशन वितरित किया गया.
क्या कहा अधिकारी ने
जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. अगर कोई कोटेदार या कर्मी इस तरह की हरकत करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.