ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: अहमदाबाद से आया इंजीनियर कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 2

author img

By

Published : May 11, 2020, 2:52 PM IST

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. रविवार को जिले में एक और संक्रमित मिला है. यह युवक अहमदाबाद से आया था. संक्रमित युवक के परिजनोंं को होम क्वारंटाइन किया गया है.

फर्रुखाबाद ताजा समाचार
अहमदाबाद से आया इंजीनियर कोरोना पॉजिटिव निकला, फर्रुखाबाद में संक्रमितों की संख्या 2 हुई

फर्रुखाबाद: जिले में 24 घंटे के अंदर एक और कोराना पाॅजिटिव केस रविवार को सामने आया है. संक्रमित युवक अहमदाबाद में इंजीनियर पद पर कार्यरत बताया जा रहा है. यह युवक चार मई को घर वापस आया था. उसका सैंपल 8 मई को जांच के लिए भेजा गया था. रविवार को डीएम ने उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव होने की पुष्टि की है.

सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति चार मई को स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से जौनपुर आया था. वहां से उसे रोडवेज बस से फतेहगढ़ स्थित मूक बधिर विद्यालय में क्वारंटाइन किया गया था. आठ मई को उसका नमूना जांच के लिए भेजा गया था. रविवार को उसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आते ही स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की टीम पहुंच गई. युवक को एंबुलेंस से कन्नौज के तिर्वा स्थित मेडिकल काॅलेज में भर्ती किया गया.

सिओ सिटी ने बताया कि युवक के परिजनों को होम क्वारंटाइन किया गया है. उन्हें घर से बाहर न निकलने की सख्त हिदायत दी गई है. नए मामले सामने आने के बाद मरीजों पर बारीक नजर रखी जा रही है. फिलहाल बाहर से आए हुए लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है, जहां उनकी निगरानी की जा रही है. इन लोगों से किसी को भी मिलने की अनुमति नहीं है.

इसे भी पढ़ें: COVID-19: UP में कोरोना के 155 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3,214

फर्रुखाबाद: जिले में 24 घंटे के अंदर एक और कोराना पाॅजिटिव केस रविवार को सामने आया है. संक्रमित युवक अहमदाबाद में इंजीनियर पद पर कार्यरत बताया जा रहा है. यह युवक चार मई को घर वापस आया था. उसका सैंपल 8 मई को जांच के लिए भेजा गया था. रविवार को डीएम ने उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव होने की पुष्टि की है.

सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति चार मई को स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से जौनपुर आया था. वहां से उसे रोडवेज बस से फतेहगढ़ स्थित मूक बधिर विद्यालय में क्वारंटाइन किया गया था. आठ मई को उसका नमूना जांच के लिए भेजा गया था. रविवार को उसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आते ही स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की टीम पहुंच गई. युवक को एंबुलेंस से कन्नौज के तिर्वा स्थित मेडिकल काॅलेज में भर्ती किया गया.

सिओ सिटी ने बताया कि युवक के परिजनों को होम क्वारंटाइन किया गया है. उन्हें घर से बाहर न निकलने की सख्त हिदायत दी गई है. नए मामले सामने आने के बाद मरीजों पर बारीक नजर रखी जा रही है. फिलहाल बाहर से आए हुए लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है, जहां उनकी निगरानी की जा रही है. इन लोगों से किसी को भी मिलने की अनुमति नहीं है.

इसे भी पढ़ें: COVID-19: UP में कोरोना के 155 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3,214

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.