फर्रुखाबाद: जिले में संपूर्ण समाधान दिवस पर तहसील में जहां फरियादियों की संख्या कम दिखाई दी. वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मांगों को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा.
सिर्फ 65 फरियादी ही पहुंचे तहसील
मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस तहसील में प्रशासनिक अधिकारियों के लोगों की समस्याएं सुनी. साथ समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. वहीं, तहसील में कम फरियादियों के चलते समाधान दिवस के प्रति फरियादियों की रूचि कम होती नजर आई.
जिला स्तरीय समाधान दिवस में कुल 65 फरियादी ही आए. इतनी कम संख्या को लेकर एडीजी जोन कानपुर जय नारायन सिंह ने कहा कि त्योहार के मद्देनजर भीड़ कम है. फसल कटने के बाद लोगों की भीड़ बढ़ती है.
यह भी पढ़ें: आगरा के 6 मरीजों में मिले कोरोना वायरस के लक्षण, भेजे गए दिल्ली
तहसील में सरकार के खिलाफ नारेबाजी
कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय कटियार के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता सदर तहसील पहुंचे. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर किसानों से धोखा करने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. इसके बाद डीएम मानवेंद्र सिंह को 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा.
जिलाध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में घूम-घूम कर किसानों की समस्याओं से संबंधित किसान मांग पत्र भरवाया गया है. जिसके माध्यम से किसानों की कर्जमाफी, विद्युत बिल, गौशाला, पशु पालकों को रखवाली भत्ता, बकाया गन्ना मूल्य का शीघ्र भुगतान, धान की कीमत ढाई हजार प्रति क्विंटल करने, सूखा, ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा, गेहूं का समर्थन मूल्य 32 सौ प्रति क्विंटल करने की मांग की गई है.