फर्रुखाबादः श्यामनगर के विवादित तालाब की नगरपालिका कर्मचारियों ने जेसीबी से खुदाई शुरू कर दी है. शनिवार की शाम नगरपालिका के ईओ रविन्द्र कुमार देर शाम विभागीय कर्मचारियों की टीम के साथ 2 जेसीबी, 12 टैक्ट्रर और डम्पर लेकर पहुंचे थे. मौके पर आईटीआई चौकी इंचार्ज राजीव कुमार यादव मौजूद रहे. दोनों जेसीबी से तालाब की मिट्टी की खुदाई की गयी. ट्रैक्टर और डम्परों से मिट्टी पटेल पटेल पार्क में डाली गयी. शाम 8 बजे तक करीब 50 ट्राली मिट्टी की खुदाई की गयी. मौके पर कानूनगो विजय पाठक, लेखपाल प्रमोद सिंह भी डटे रहे.
दबंगों ने नहीं करने दी थी तालाब की खुदाई
दो दिन पहले नगर पालिका की टीम तालाब की खुदाई करने जेसीबी लेकर गयी थी. लेकिन तालाब पर कब्जा करने वाले भू-माफियाओं ने कर्मचारियों को मिट्टी नहीं खोदने दी थी. ईओ रविन्द्र कुमार ने आयुष रस्तोगी, प्रदीप गुप्ता और उनके सहयोगियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. रिपोर्ट दर्ज होने की वजह से ही भू-माफिया विरोध करने नहीं पहुंचे. लोधी महासभा के जिलाध्यक्ष परशुराम वर्मा, रामलडैते राजपूत, धर्मेंद्र राजपूत, आढ़ती रिंकू वर्मा, प्रेमपाल सिंह एडवोकेट, रामबरन एडवोकेट और महेश चन्द्र वर्मा ने डीएम को दोबारा प्रार्थना पत्र देकर सरकारी तालाब को भू-माफियाओं से मुक्त कराये जाने की गुहार लगायी थी. उनका आरोप था कि भू-माफिया आयुष रस्तोगी, रवि रस्तोगी, प्रदीप गुप्ता, आदित्य गुप्ता, अरविन्द्र गुप्ता और दीपक गुप्ता ने मोहल्ला श्यामनगर के सरकारी सड़क के पास सरकारी तालाब पर अवैध रूप से कब्जा किये हैं. ये लोग इस जमीन को प्लाटिंग कर बेचने की फिराक में हैं.
इस मामले में 29 अक्टूबर को शिकायत की गयी थी. जिसके बाद एसडीएम सदर ने काम को रूकवा दिया था. लेकिन भू-माफियाओं की मिली भगत से तालाब को मिट्टी डालकर भर दिया गया. इसके पहले भी नगरपालिका के ईओ तालाब खुदवाने गये थे. लेकिन भू-माफियाओं ने उन्हें डरा-धमकाकर भगा दिया था. फिलहाल डीएम ने इंस्पेक्टर को फटकार लगायी है और तालाब से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये. जिसके बाद तहसीलदार नगरपालिका ईओ आरआई भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोबारा तालाब की खुदायी की गयी.