फर्रुखाबादः जिले में दो दिन पहले अपनी चाची की हत्या करने वाले भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयोग तमंचा भी बरामद कर लिया. पुलिस ने आरोपी कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. कहा जा रहा है कि प्रेम संबंधों को लेकर हुई बेज्जती को बर्दाश्त न कर पाने पर आरोपी ने चाची की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मामला कमालगंज थाना क्षेत्र के नथुआपुर गांव का है.
भतीजे ने की चाची की हत्या
दरअसल, 12 मई को कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव नथुआपुर निवासी जयलाल की पत्नी राजेश कुमारी की उसके ही भतीजे ने हत्या कर दी. उसने इस वारदात को अंजाम देने के लिए बुआ के बेटे का भी सहयोग लिया था. हत्या के बाद भतीजा शव जलाकर फरार हो गया था. घटना के बाद पुलिस ने तीन टीमें बनाकर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर दबिश दी.
पुलिस ने महरुपुर स्थित एक भट्टा के पास मुख्य आरोपी गोविंद को पकड़ लिया. गोविंद से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर उसकी निशानदेही पर घटना के पास झाड़ियों में छिपाए 315 बोर के तमंचे और कारतूस को भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने गोविंद को कोर्ट में पेश किया. जहां उसे जेल भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें- यूपी में मिले कोरोना के 15,747 मरीज, 312 की मौत