ETV Bharat / state

सिर कुचलकर वृद्धा की हत्या, पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए लगाईं 4 टीमें

फर्रुखाबाद में एक वृद्ध महिला का हत्या कर दी गई, जिसका शव घर के अंदर खून से लथपथ मिला. पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

फर्रुखाबाद में मर्डर
फर्रुखाबाद में मर्डर
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 9:28 AM IST

हत्या की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा

फर्रुखाबादः जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई. महिला का शव घर के अंदर नग्न अवस्था में खून से लथपथ मिला. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मौक पर एसपी, एएसपी, सीओ भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और घटना का जायजा लिया. घटना के खुलासे के लिए एसपी ने एसओजी टीम समेत पुलिस की 4 गठित की हैं.

ग्रामीणों के अनुसार, हरदोई के मिरगांमा गांव के राजू बाथम ने नई बस्ती गीतापुरम कॉलोनी में मकान बनवाया है. यहां उसकी मां रेशमा (60) वर्ष पत्नी कल्लू बाथम अकेली रह रही थी. रेशमा घरों में झाड़ू, पोछा और बर्तन धोने का काम करती थी. वहीं, रेशमा का पति कल्लू बाथम व 3 पुत्र रमेश, राजेश, राजू, गांव में रहकर खेती-बाड़ी का काम करते हैं.

बेटी मीना ने बताया कि उसकी मां मोहल्ला जोगराज में पप्पू के यहां काम करने जाती थी. गुरुवार वह काम करने नहीं गई. इसके बाद पप्पू ने वृद्धा की बेटी मीना को फोन किया और कहा कि आज तुम्हारी मां काम पर नहीं आई है. रात करीब 8:00 बजे उसकी छोटे भाई राजू से भी फोन पर बात हुई थी. देर रात तक घर का दरवाजा खुला होने पर पड़ोसियों ने घर के अंदर जाकर देखा तो उनका खून से सना हुआ शव पड़ा था. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह, अमृतपुर सीओ रविंद्र नाथ राय, फॉरेंसिक टीम, एसओजी टीम और सर्विलांस टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद एसपी ने पुलिस बल के साथ पड़ोस में खाली पड़े मकान और छत पर जाकर जांच-पड़ताल की. आस-पड़ोस के लोगों से भी घटना के संबंध में जानकारी ली गई. घटना की सूचना रेशमा के पति कल्लू अपने पुत्रों के साथ मौके पर पहुंच गये.

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया की महिला के चेहरे पर डंडे से प्रहार किया गया है, जिससे प्रतीत होता है कि महिला की मौत हुई है. घटना से संबंधित कई साक्ष्य मिले हैं. मृतक वृद्ध महिला के शव का पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी के साथ पैनल से कराया जाएगा. घटना के जल्द खुलासे के लिए 4 टीमों को लगाया गया है. घटना के जल्द से जल्द खुलासे के लिए परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. कुछ तथ्य सामने आए हैं. उसकी टीम छानबीन कर रही है. जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः Lucknow News : झगड़े के दौरान पत्नी पर बेलन से हमलाकर मौत के घाट उतारा, खुदकुशी साबित करने के लिए रची थी साजिश

हत्या की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा

फर्रुखाबादः जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई. महिला का शव घर के अंदर नग्न अवस्था में खून से लथपथ मिला. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मौक पर एसपी, एएसपी, सीओ भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और घटना का जायजा लिया. घटना के खुलासे के लिए एसपी ने एसओजी टीम समेत पुलिस की 4 गठित की हैं.

ग्रामीणों के अनुसार, हरदोई के मिरगांमा गांव के राजू बाथम ने नई बस्ती गीतापुरम कॉलोनी में मकान बनवाया है. यहां उसकी मां रेशमा (60) वर्ष पत्नी कल्लू बाथम अकेली रह रही थी. रेशमा घरों में झाड़ू, पोछा और बर्तन धोने का काम करती थी. वहीं, रेशमा का पति कल्लू बाथम व 3 पुत्र रमेश, राजेश, राजू, गांव में रहकर खेती-बाड़ी का काम करते हैं.

बेटी मीना ने बताया कि उसकी मां मोहल्ला जोगराज में पप्पू के यहां काम करने जाती थी. गुरुवार वह काम करने नहीं गई. इसके बाद पप्पू ने वृद्धा की बेटी मीना को फोन किया और कहा कि आज तुम्हारी मां काम पर नहीं आई है. रात करीब 8:00 बजे उसकी छोटे भाई राजू से भी फोन पर बात हुई थी. देर रात तक घर का दरवाजा खुला होने पर पड़ोसियों ने घर के अंदर जाकर देखा तो उनका खून से सना हुआ शव पड़ा था. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह, अमृतपुर सीओ रविंद्र नाथ राय, फॉरेंसिक टीम, एसओजी टीम और सर्विलांस टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद एसपी ने पुलिस बल के साथ पड़ोस में खाली पड़े मकान और छत पर जाकर जांच-पड़ताल की. आस-पड़ोस के लोगों से भी घटना के संबंध में जानकारी ली गई. घटना की सूचना रेशमा के पति कल्लू अपने पुत्रों के साथ मौके पर पहुंच गये.

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया की महिला के चेहरे पर डंडे से प्रहार किया गया है, जिससे प्रतीत होता है कि महिला की मौत हुई है. घटना से संबंधित कई साक्ष्य मिले हैं. मृतक वृद्ध महिला के शव का पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी के साथ पैनल से कराया जाएगा. घटना के जल्द खुलासे के लिए 4 टीमों को लगाया गया है. घटना के जल्द से जल्द खुलासे के लिए परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. कुछ तथ्य सामने आए हैं. उसकी टीम छानबीन कर रही है. जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः Lucknow News : झगड़े के दौरान पत्नी पर बेलन से हमलाकर मौत के घाट उतारा, खुदकुशी साबित करने के लिए रची थी साजिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.