फर्रुखाबाद: जिले में संभावित बाढ़ को दृष्टिगत रखते हुए शासन के निर्देश पर मॉक ड्रिल किया गया. इस मॉक ड्रिल में बाढ़ से लोगों को कैसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए और कैसे डूबने वाले लोगों को बचाकर प्राथमिक इलाज दिया जाए बताया गया. इसके अलावा बाढ़ में फंसे लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने का तरीका भी बताया गया.
मॉक ड्रिल की बनाई गई रूप रेखा
- फतेहगढ़ स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम मोनिका रानी की अध्यक्षता में अधिकारियों ने बैठक कर मॉक-डिल अभियान की रूप रेखा बनाई.
- रूप रेखा बनाने के बाद इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर की स्थापना की गई.
- मॉक ड्रिल के तहत अल्हादपुर, भटौली, पांचाल घाट और ऊगरपुर गांव में टीम ने बाढ़ की स्थिति से निपटने के तरीके बताए.
- मॉक ड्रिल के तहत टीम ने गंगा नदी में बाढ़ जैसी स्थिति तैयार की.
- इसमें 18 वर्षीय युवक नवाब को गंगा नदी में आई बाढ़ में फंसता हुआ दिखाया गया.
- टीम ने पूरी तैयारी के साथ बाढ़ में फंसे नवाब को सुरक्षित निकालकर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया.
हर साल बाढ़ से होता है नुकसान
- इलाके में हर साल बाढ़ की समस्या खड़ी हो जाती है, ऐसे में प्रशासन पूरी तरह से एतिहात बरत रहा है.
- जिलाधिकारी स्वयं कंट्रोल रूम में मौजूद रहकर राहत एवं बचाव कार्य की प्रगति लेती रहीं हैं.
- सेना के जवानों ने भी मॉक-डिल में भाग लिया.
- अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने पूरे अभियान का समन्वय किया.
- दोपहर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ऑपरेशन के बारे में रिपोर्ट दी गई.