ETV Bharat / state

नौकर को बंधक बनाकर नकाबपोश बदमाशों ने अधिवक्ता के घर से लूटे लाखों रुपये... - अधिवक्ता से घर में लाखों की लूट

बदमाशों ने नौकर को बंधक बनाकर अधिवक्ता के घर से लूटे लाखों रुपये. फर्रुखाबाद जिले के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला.

अधिवक्ता के घर से लूटे लाखों रुपये
अधिवक्ता के घर से लूटे लाखों रुपये
author img

By

Published : Dec 6, 2021, 8:59 PM IST

फर्रुखाबाद : जिले में शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार को नकाबपोश बदमाशों ने नौकर को बंदी बनाकर अधिवक्ता के घर से लाखों रुपये लूट लिए. घटना की जानकारी होने पर अधिवक्ता ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी.

मिली जानकारी के मुताबिक, सपा नेता महेंद्र कटियार के भाई मंजेश कटियार अधिवक्ता हैं. मंजेश कटियार सदर तहसील में प्रैक्टिस करते हैं व उनकी पत्नी साधना कटियार स्टाफ नर्स हैं. सोमवार की सुबह मंजेश कटियार व उनकी पत्नी ड्यूटी पर चलीं गईं. मंजेश के घर में रोज की तरह मसेनी गांव निवासी नौकर धनराज शंखवार मौजूद था.

दोपहर को 3 बदमाश अधिवक्ता के घर में घुस गए और नौकर धनराज को बंधक बनाकर कमरे में बंद कर दिया. काफी देर तक खोजबीन करने के बाद लुटेरों के हाथ लॉकर की चाबी लग गई. जिसके बाद वह लॉकर से एक लाख से अधिक कैश और एक सोने की चेन लूट ले गए.

लूटपाट के दौरान बदमाशों ने कैमरे का वायर काट दिया. जब अधिवक्ता मंजेश कि पत्नी साधना अस्पताल से घर लौटी, तो उसे घटना की जानकारी हुई. जिसके बाद साधना ने इसकी सूचना मंजेश को दी. मंजेश के नौकर ने बताया कि बदमाशों के चेहरे पर कपड़ा बंधा हुआ था, जिसके कारण वह उनका चेहरा नहीं देख पाया. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.

इसे पढें- बाबरी विध्वंस की 29वीं बरसी पर मथुरा में भी अलर्ट, मुसलमानों ने कही ये बात...

फर्रुखाबाद : जिले में शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार को नकाबपोश बदमाशों ने नौकर को बंदी बनाकर अधिवक्ता के घर से लाखों रुपये लूट लिए. घटना की जानकारी होने पर अधिवक्ता ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी.

मिली जानकारी के मुताबिक, सपा नेता महेंद्र कटियार के भाई मंजेश कटियार अधिवक्ता हैं. मंजेश कटियार सदर तहसील में प्रैक्टिस करते हैं व उनकी पत्नी साधना कटियार स्टाफ नर्स हैं. सोमवार की सुबह मंजेश कटियार व उनकी पत्नी ड्यूटी पर चलीं गईं. मंजेश के घर में रोज की तरह मसेनी गांव निवासी नौकर धनराज शंखवार मौजूद था.

दोपहर को 3 बदमाश अधिवक्ता के घर में घुस गए और नौकर धनराज को बंधक बनाकर कमरे में बंद कर दिया. काफी देर तक खोजबीन करने के बाद लुटेरों के हाथ लॉकर की चाबी लग गई. जिसके बाद वह लॉकर से एक लाख से अधिक कैश और एक सोने की चेन लूट ले गए.

लूटपाट के दौरान बदमाशों ने कैमरे का वायर काट दिया. जब अधिवक्ता मंजेश कि पत्नी साधना अस्पताल से घर लौटी, तो उसे घटना की जानकारी हुई. जिसके बाद साधना ने इसकी सूचना मंजेश को दी. मंजेश के नौकर ने बताया कि बदमाशों के चेहरे पर कपड़ा बंधा हुआ था, जिसके कारण वह उनका चेहरा नहीं देख पाया. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.

इसे पढें- बाबरी विध्वंस की 29वीं बरसी पर मथुरा में भी अलर्ट, मुसलमानों ने कही ये बात...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.