फर्रुखाबाद: जनपद के लोगों के लिए अच्छी खबर है. अब उन्हें पासपोर्ट बनवाने के लिए कानपुर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब शहर के फतेहगढ़ में स्थित हेडपोस्ट ऑफिस में आवदेन कर पासपोर्ट बनवा सकेंगे. इससे आवेदकों का समय तो बचेगा साथ ही उन्हें आर्थिक लाभ भी होगा. यह राज्य का 29वां पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र है.
डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ
फतेहगढ़ स्थित हेडपोस्ट ऑफिस में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने शुक्रवार को डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि पासपोर्ट सेवा केन्द्र फर्रुखाबाद में खोलने की मांग आज पूरी हो रही है. यह केंद्र शुरू होने से पासपोर्ट बनवाने वालों की संख्या बढ़ेगी. हवाई सेवाएं सस्ती होने से लोगों में पासपोर्ट बनवाने का क्रेज भी बढ़ा है. उन्होंने कहा कि विदेश जाने के इच्छुक लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए कानपुर जाना पड़ता था. आवेदन पत्र में खामियां होने पर उन्हें कई बार वहां के चक्कर लगाने पड़ते थे. तब कहीं महीनों की प्रकिया के बाद उन्हें पासपोर्ट मिलता था.
इसे भी पढ़ें-फर्रुखाबादः असलहे की तस्करी करने वाले दो युवक गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध असलहा बरामद
मुख्य डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र फर्रुखाबाद में स्थापित होने से आवेदकों का समय बचेगा. इस सेवा केंद्र के शुरू होने से विदेश जाने वाले लोग जालसाजों के झांसे में आने से बच जाएंगे. पासपोर्ट आवेदक सीधे विदेश जाने और पासपोर्ट संबंधी सभी औपचारिकताएं पूरी कर सकेंगे.
-संतोष गंगवार, केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री