ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः घटतौली की शिकायत पर मंत्री ने गोदाम में कराई तौल - शमशाबाद राशन गोदाम

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में खाद्य एवं रसद नागरिक आपूर्ति मंत्री रणवेंद्र सिंह उर्फ धुन्नी सिंह ने शनिवार को विपणन विभाग के गोदाम का निरीक्षण किया. मंत्री ने बताया कि लगातार गोदाम से घटतौली की शिकायत मिल रही थी.

etv bharat
मंत्री रणवेंद्र सिंह
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 5:22 PM IST

फर्रुखाबादः कायमगंज और शमशाबाद स्थित विपणन विभाग के गोदाम का खाद्य एवं रसद नागरिक आपूर्ति मंत्री रणवेंद्र सिंह ने शनिवार को निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ने विपणन निरीक्षक डाली सिंह से पूछताछ कर अभिलेख देखे. उन्होंने गोदाम के स्टॉक और राशन के रख-रखाव के बारे में जानकारी ली. मंत्री ने गोदाम के अंदर जाकर गेहूं और चावल से भरी बोरियों की तौल कराई और रजिस्टर लेकर चले गए. उन्होंने कहा कि अनाज वितरण व्यवस्था में लापरवाही न बरती जाए. मंत्री के औचक निरीक्षण से खाद्य एवं रसद विभाग में खलबली मच गई.

घटतौली की मिली थी शिकायत
राज्यमंत्री ने बताया कि शिकायत थी कि विपणन विभाग के गोदाम से घटतौली कर कोटेदारों को माल कम दिया जा रहा है. इसी शिकायत की जांच को आए हैं. अभिलेखों में दर्ज स्टाक नोट कर लिया है. तीन गोदामों में रखा स्टाक गिनवाया है, जिसका सर्किट हाउस में मिलान करेंगे. उन्होंने कहा कि विभागीय निर्देशों को गंभीरता से लेते हुए मानक के अनुसार पूरी मात्रा में राशन का वितरण सुनिश्चित होना चाहिए.

मंत्री ने वितरण मेंं किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई करने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि राशन वितरण व्यवस्था गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए पारदर्शी तरीके से लागू कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

इलेक्ट्रानिक कांटे पर कराई तौल
गोदाम पहुंचे मंत्री ने वहां अपने सामने ही इलेक्ट्रानिक कांटे पर चार-चार बोरी चावल और गेहूं की तौल कराई. चार बोरी चावल की तौल 196 किग्रा (औसत 48.5 किग्रा) तथा चार बोरी गेहूं की तौल 204 किग्रा (औसत 51 किग्रा) निकली. इस पर मंत्री ने विपणन निरीक्षक डाली सिंह और वहां मौजूद अन्य अधिकारियों से कहा कि इसी औसत से कुल बोरियों की माल की गणना की जाएगी.

फर्रुखाबादः कायमगंज और शमशाबाद स्थित विपणन विभाग के गोदाम का खाद्य एवं रसद नागरिक आपूर्ति मंत्री रणवेंद्र सिंह ने शनिवार को निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ने विपणन निरीक्षक डाली सिंह से पूछताछ कर अभिलेख देखे. उन्होंने गोदाम के स्टॉक और राशन के रख-रखाव के बारे में जानकारी ली. मंत्री ने गोदाम के अंदर जाकर गेहूं और चावल से भरी बोरियों की तौल कराई और रजिस्टर लेकर चले गए. उन्होंने कहा कि अनाज वितरण व्यवस्था में लापरवाही न बरती जाए. मंत्री के औचक निरीक्षण से खाद्य एवं रसद विभाग में खलबली मच गई.

घटतौली की मिली थी शिकायत
राज्यमंत्री ने बताया कि शिकायत थी कि विपणन विभाग के गोदाम से घटतौली कर कोटेदारों को माल कम दिया जा रहा है. इसी शिकायत की जांच को आए हैं. अभिलेखों में दर्ज स्टाक नोट कर लिया है. तीन गोदामों में रखा स्टाक गिनवाया है, जिसका सर्किट हाउस में मिलान करेंगे. उन्होंने कहा कि विभागीय निर्देशों को गंभीरता से लेते हुए मानक के अनुसार पूरी मात्रा में राशन का वितरण सुनिश्चित होना चाहिए.

मंत्री ने वितरण मेंं किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई करने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि राशन वितरण व्यवस्था गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए पारदर्शी तरीके से लागू कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

इलेक्ट्रानिक कांटे पर कराई तौल
गोदाम पहुंचे मंत्री ने वहां अपने सामने ही इलेक्ट्रानिक कांटे पर चार-चार बोरी चावल और गेहूं की तौल कराई. चार बोरी चावल की तौल 196 किग्रा (औसत 48.5 किग्रा) तथा चार बोरी गेहूं की तौल 204 किग्रा (औसत 51 किग्रा) निकली. इस पर मंत्री ने विपणन निरीक्षक डाली सिंह और वहां मौजूद अन्य अधिकारियों से कहा कि इसी औसत से कुल बोरियों की माल की गणना की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.