ETV Bharat / state

आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल बोले, योगी सरकार में शराब माफियाओं की कमर टूट चुकी है - शराब माफिया की ताजी खबर

फर्रुखाबाद में सूबे के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि योगी सरकार में प्रदेश के शराब माफियाओं की कमर टूट चुकी है.

Etv bharat
यह बोले आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल.
author img

By

Published : Oct 30, 2022, 9:37 PM IST

फर्रुखाबादः जिले में आबकारी मंत्री व उत्तर प्रदेश उद्योग संगठन के अध्यक्ष नितिन अग्रवाल (minister nitin agarwal) ने रविवार को व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उन्हें दूर कराने का वादा किया. साथ ही उन्होंने सपा पर तंज कसते हुए कहा कि सपा शासन में व्यापारी वर्ग को सबसे ज्यादा सताया गया. इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि सूबे के शराब माफियाओं की कमर अब पूरी तरह से टूट चुकी है.

रविवार को नितिन अग्रवाल ने यहां उदगार नगर में आयोजित व्यापारियों के महासम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. उन्होंने कहा कि उन्हें 8 वर्ष बाद यहां आने का मौका मिला है. कहा कि योगी सरकार ने गुंडे माफियाओं का सफाया कर दिया है. किसी समय हम लोग भय मुक्त समाज की कल्पना करते थे. सपा सरकार की बखियां उधेडते हुए उन्होंने कहा कि सपा ने गुंडे माफियाओं का संरक्षण किया था. सपा सरकार में 300-400 दंगे हुए थे. सबसे ज्यादा व्यापारियों को सताया गया था. सपा सरकार में कुछ लोगों को ही खुश करने के लिए योजनाएं बनाई जाती थी.

यह बोले आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल.

योगी सरकार में सभी लोगों को फायदा दिया जा रहा है.प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों का गुणगान करते हुए उन्होंने व्यापारियों को 2024 के चुनाव में सूबे की 80 सीटें जिताने का संकल्प दिलाया. उन्होंने कहा कि सूबे में शराब माफियाओं का नेटवर्क अब पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है. उनकी अब कमर पूरी तरह से टूट चुकी है.

ये भी पढ़ेंः सेफ्टी टैंक की शटरिंग खोलने उतरे 3 मजदूरों की मौत

फर्रुखाबादः जिले में आबकारी मंत्री व उत्तर प्रदेश उद्योग संगठन के अध्यक्ष नितिन अग्रवाल (minister nitin agarwal) ने रविवार को व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उन्हें दूर कराने का वादा किया. साथ ही उन्होंने सपा पर तंज कसते हुए कहा कि सपा शासन में व्यापारी वर्ग को सबसे ज्यादा सताया गया. इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि सूबे के शराब माफियाओं की कमर अब पूरी तरह से टूट चुकी है.

रविवार को नितिन अग्रवाल ने यहां उदगार नगर में आयोजित व्यापारियों के महासम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. उन्होंने कहा कि उन्हें 8 वर्ष बाद यहां आने का मौका मिला है. कहा कि योगी सरकार ने गुंडे माफियाओं का सफाया कर दिया है. किसी समय हम लोग भय मुक्त समाज की कल्पना करते थे. सपा सरकार की बखियां उधेडते हुए उन्होंने कहा कि सपा ने गुंडे माफियाओं का संरक्षण किया था. सपा सरकार में 300-400 दंगे हुए थे. सबसे ज्यादा व्यापारियों को सताया गया था. सपा सरकार में कुछ लोगों को ही खुश करने के लिए योजनाएं बनाई जाती थी.

यह बोले आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल.

योगी सरकार में सभी लोगों को फायदा दिया जा रहा है.प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों का गुणगान करते हुए उन्होंने व्यापारियों को 2024 के चुनाव में सूबे की 80 सीटें जिताने का संकल्प दिलाया. उन्होंने कहा कि सूबे में शराब माफियाओं का नेटवर्क अब पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है. उनकी अब कमर पूरी तरह से टूट चुकी है.

ये भी पढ़ेंः सेफ्टी टैंक की शटरिंग खोलने उतरे 3 मजदूरों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.