फर्रुखाबाद: योगी सरकार में कारागार और होमगार्ड राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति फर्रुखाबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय कारागार का निरीक्षण किया. कहा कि, कैदियों में सुधार की बहुत गुंजाइश है. उनमें सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है. साथ ही कैदियों को जेल से छूटने के बाद अपराध न करने की सलाह दी.
दरअसल, फर्रुखाबाद दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे योगी सरकार में कारागार और होमगार्ड राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति कहा कि प्रदेश सरकार सभी कैदियों को इस तरह से माहौल देगी, जिससे वे जेल से छूटने के बाद समाज में अच्छा इंसान बनकर पहुंचेंगे. उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिससे कि वे जेल से छूटने के बाद जीविकोपार्जन के लिए कोई स्वरोजगार या नौकरी प्राप्त कर सकें.
राज्यमंत्री ने कहा कि, जब वह कारागार का निरीक्षण करते हैं तो सब कैदियों से वार्ता करते हैं. उनके बीच बैठते हैं और उन्हें समझने की कोशिश करते हैं. कैदियों में भी हुनर है. उनके हुनर को पहचानकर उनसे उत्पाद बनवाए जा रहे हैं. अब उनके बनाए उत्पाद जनता के बीच पहुंचाएंगे. जिससे आम लोग उसे खरीद सकें. प्रत्येक जेल को एक जिला एक उत्पाद से जोड़ा जाएगा.
यह भी पढ़ें- सहारनपुर व फर्रुखाबाद में जीएसटी टीम के छापों से हड़कंप, बाजार बंद