फर्रुखाबाद: जिले के फतेहगढ़ स्थित कर्नलगंज चौकी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक मानसिक रोगी ने जमकर उत्पात मचाया. रोगी ने चौकी में तोड़फोड़ कर सिपाही को भी पीट दिया. वहीं एक छात्र का भी लैपटॉप तोड़ दिया. लोगों की मदद से युवक को रस्सी से बंधवाकर अस्पताल भेजा गया. हालांकि मानसिक रोगी होने की वजह से पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
इसे भी पढ़ें:- एआरटीओ का रिश्वत मांगते ऑडियो वायरल
मानसिक रोगी ने चौकी में मचाया जमकर उत्पात
फतेहगढ़ कर्नलगंज चौकी क्षेत्र स्थित कोचिंग सेंटर पर एक मानसिक रोगी पहुंच गया और उसने वहां पहुंचकर छात्र का लैपटॉप तोड़ दिया. वहां से भगाने पर वह कर्नलगंज पुलिस चौकी में घुस गया और चौकी के अंदर अलमारी में रखे अभिलेख फाड़ने लगा. यह देख सिपाही ने युवक को रोकने का प्रयास किया तो उसने सिपाही को पीट दिया. इसके अलावा युवक ने गाली-गलौज करते हुए राहगीरों और दुकानदारों के साथ भी हाथापाई कर दी.
मानसिक युवक को पकड़ ले जाया गया अस्पताल
वहीं आनन-फानन में लोगों ने यूपी-100 पर मामले की सूचना दी. मौके पर एसएसआई देवेंद्र कुमार गंगवार, चौकी प्रभारी अभय प्रताप सिंह पुलिस बल लेकर पहुंचे. उन्होंने लोगों की मदद से युवक को रस्सी से बंधवाकर लोहिया अस्पताल भिजवाया. इसके बाद परिजन आकर युवक को ले गए.
वहीं इस मामले पर कर्नलगंज चौकी प्रभारी अभय प्रताप सिंह का दावा है कि चौकी में रखे वारंट और कोर्ट से संबंधित अभिलेख जो फाड़े गए हैं. वह उपयोगी नहीं थे. हालांकि इस घटना के बाद चौकी पर ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मचारियों की लापरवाही उजागर हो गई है. यदि चौकी में ताला लगा होता या कोई पुलिसकर्मी मौजूद होता तो शायद वह युवक इस तरह उपद्रव नहीं कर पाता.