फर्रुखाबादः कोतवाली थाना क्षेत्र के अम्बेडकर नगर मोहल्ले में शनिवार को एक विवाहिता का शव उसके ससुराल में मिलने से सनसनी फैल गई. मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस आरोपी पति को हिरासत में ले लेकर पूछताछ कर रही है.
2017 में हुई थी शादी
मोहल्ला अम्बेडकर नगर निवासी आकाश कटियार का विवाह नवंबर 2017 में थाना श्मसाबाद के ग्राम सजलाई निवासी अरविंद कटियार की पुत्री शिप्रा के साथ हुआ था. शनिवार को शिप्रा के घर वालों को किसी ने उसके मौत की खबर दी, जिसके बाद शिप्रा के मौसा बृजेश गंगवार शिप्रा के ससुराल पंहुचे. इस दौरान भीतर से घर बंद था, जिस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी.
दहेज हत्या का आरोप
सूचना मिलने पर सीओ सिटी राजवीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश पाण्डेय और फील्ड यूनिट की टीम मौके पर आ गई. उधर मृतका के मायके वाले भी आ गये. मृतका का शव घर के भीतर से बरामद हुआ. उसके शरीर पर कुछ चोटों के निशान भी मिले. मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. मृतका का एक 10 महीने का बेटा है. मृतका का पति आकाश फर्नीचर बिक्री का व्यापार करता है.
तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. परिवार वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पुलिस जांच कर रही है.
-वेद प्रकाश पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक