फर्रुखाबाद: जिले में ससुराल में एक विवाहिता का शव फंदे पर लटकता मिला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मायके वाले दहेज के लिए प्रताड़ना का आरोप लगा रहे हैं. एसपी डाॅ.अनिल कुमार मिश्र के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
सुबह 8 बजे तक नहीं खुला दरवाजा तो परिजनों को हुआ शक
शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम दलेलगंज निवासी रीना देवी (26) का शव कमरे में छत के कुंडे से साड़ी के फंदे में लटकता मिला. सुबह करीब आठ बजे के बाद जब रीना अपने कमरे से नहीं निकली, तो परिजनों ने जाकर देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था. कई बार आवाज देने के बावजूद भी कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया. महिला का शव लटकता देख परिवार के सदस्य हड़बड़ा गए. घर से रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे. साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस के आने पर परिजनों ने शव को फंदे से उतारा. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं जानकारी पाकर मायके पक्ष के लोग पहुंच गए. उन्होंने ससुरालीजन पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है.
मृतका के परिजन पोस्टमार्टम रिजल्ट आने के बाद दर्ज कराएंगे केस
मृतका का पति रमन कुमार दिल्ली में नौकरी करता है. वह करीब डेढ माह पूर्व दिल्ली गया था. परिजन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर रिपोर्ट दर्ज कराएंगे. एसपी डाॅ. अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या है. मायके वालों की तरफ से फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है. जांच की जा रही है.