फर्रुखाबाद : जिले के शमशाबाद थाना क्षेत्र के बरई गांव में भट्टा मालिक की घर में घुसकर गोली मार कर हत्या कर दी गई, जिससे गांव में हड़कंप मच गया है. मृतक भट्ठा मालिक ने दो शादियां की थी. पत्नी ने पहली पत्नी के भतीजों पर हत्या का आरोप लगाया है. पहली पत्नी से भट्ठा मालिक
का विवाद चल रहा था. पहली पत्नी के भतीजों ने मृतक को जान से मारने की धमकी दी थी.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया. मृतक भट्ठा मालिक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी.
दरअसल, बरई गांव ईंट भट्टा चिलसरा मार्ग निवासी सुमन ने पुलिस को बताया, मेरा पति 45 वर्षीय जगजीवन राम घर के बाहर सो रहा था. मैं बच्चों के साथ घर के भीतर सो रही थी. रात लगभग 10:30 बजे के बीच दरवाजा बाहर से बंद हो गया. मैंने अपने पति जगजीवन को आवाज दी, लेकिन वे नहीं बोले. बाद में मैंने छत पर चढ़कर आवाज लगाई, लेकिन उन्होंने आवाज नहीं दी. जब मैंने टार्च जलाकर देखा तो वे चारपाई पर लहूलुहान हालत में पड़े थे. उनकी गोली मारकर हत्या की गई थी.
इसे भी पढ़ें: टल्ली होकर कार चला रहे थे दारोगा जी, दो को टक्कर मारकर किया घायल
सुमन ने घटना की तहरीर पुलिस की दी. इस पर पुलिस ने धारा 302 के तहत मृतक भट्ठा मालिक की पहली पत्नी सरिता, सरिता का भतीजा गुलजार, रिश्तेदार नरवीर और विजेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी.