ETV Bharat / state

चकबंदी के विवाद को लेकर फायरिंग में एक की मौत, तीन की हालत नाजुक - फर्रुखाबाद लेटेस्ट न्यूज

फर्रुखाबाद में कंपिल थाना क्षेत्र के हजियापुर गांव में चकबंदी को लेकर शनिवार की देर रात दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान लाठी-डंडो और ईंट-पत्थर के साथ जमकर गोलियां चली. इसमें एक शख्स की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

etv bharat
चकबंदी के विवाद को लेकर फायरिंग में एक की मौत
author img

By

Published : Mar 20, 2022, 11:36 AM IST

फर्रुखाबाद: कंपिल थाना क्षेत्र के हजियापुर गांव में चकबंदी को लेकर शनिवार की देर रात दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान लाठी-डंडो और ईंट-पत्थर के साथ जमकर गोलियां चली. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. तीन घायलों की हालत अभी बेहद नाजुक है. घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गये.

दरअसल, कंपिल थाना क्षेत्र के हजियापुर गांव में चकबंदी को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है. हरसिंहपुर का पुरवा गोवा निवासी बृजलाल यादव, डब्लू और दीपक की बहन गुड्डी व भांजा अतुल गांव आए थे. वापस जाते वक्त बृजलाल यादव और डब्लू उन्हें छोड़ने जा रहे थे. रास्ते में हजियापुर गांव के पास दूसरे पक्ष के लोगों से विवाद हो गया. इस दौरान फायरिंग में एक व्यक्ति रामशरण की मौत हो गई. जबकि बृजलाल, डब्लू और अतुल घायल हो गए.

मामले की जानकारी देते हुए एसपी अशोक कुमार मीणा

यह भी पढ़ें- जरा सी बात और कर दी पिटाई, पढ़ें आगरा में दबंगो की ये तीन हरकतें...

एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि देर रात पुलिस को फायरिंग की सूचना प्राप्त हुई. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची है. दोनों पक्षों में चकबंदी को लेकर विवाद चल रहा था, जिसको लेकर बहस हो गई. विवाद बढ़ने पर गोली चली, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. अन्य घायलों को अस्पताल भेजा गया है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फर्रुखाबाद: कंपिल थाना क्षेत्र के हजियापुर गांव में चकबंदी को लेकर शनिवार की देर रात दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान लाठी-डंडो और ईंट-पत्थर के साथ जमकर गोलियां चली. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. तीन घायलों की हालत अभी बेहद नाजुक है. घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गये.

दरअसल, कंपिल थाना क्षेत्र के हजियापुर गांव में चकबंदी को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है. हरसिंहपुर का पुरवा गोवा निवासी बृजलाल यादव, डब्लू और दीपक की बहन गुड्डी व भांजा अतुल गांव आए थे. वापस जाते वक्त बृजलाल यादव और डब्लू उन्हें छोड़ने जा रहे थे. रास्ते में हजियापुर गांव के पास दूसरे पक्ष के लोगों से विवाद हो गया. इस दौरान फायरिंग में एक व्यक्ति रामशरण की मौत हो गई. जबकि बृजलाल, डब्लू और अतुल घायल हो गए.

मामले की जानकारी देते हुए एसपी अशोक कुमार मीणा

यह भी पढ़ें- जरा सी बात और कर दी पिटाई, पढ़ें आगरा में दबंगो की ये तीन हरकतें...

एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि देर रात पुलिस को फायरिंग की सूचना प्राप्त हुई. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची है. दोनों पक्षों में चकबंदी को लेकर विवाद चल रहा था, जिसको लेकर बहस हो गई. विवाद बढ़ने पर गोली चली, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. अन्य घायलों को अस्पताल भेजा गया है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.