फर्रुखाबाद: जिले में एक अधिवक्ता ने अपने घर में तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने खुदकुशी के लिए खुद को जिम्मेदार बताते हुए परिजनों को परेशान न किए जाने की बात लिखी है. सूचना पाकर मौके पर कायमगंज थाने की पुलिस जांच के लिए पहुंची है.
जिले के जौरा गांव का रहने वाला बृजेश प्रताप सिंह बाथम अपने घर के बरामदे में सो रहा था. सुबह परिजनों ने उन्हें बिस्तर पर लहूलुहान हालत में पाया. शव के पास ही तमंचा पड़ा था. शव देखकर परिजनों में चीख पुकार मच गई. घटनास्थल पर पड़ोसी व ग्रामीण जमा हो गए. मामले की सूचना पाकर सीओ राजवीर सिंह गौर, कोतवाल विनय प्रकाश राय पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे.
घटनास्थल पर तलाशी के दौरान थानाध्यक्ष को सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा है कि मैं अपनी मर्जी से जीवन समाप्त कर रहा हूं, किसी संबंधी, परिजन व दोस्तों को परेशान न किया जाए. डॉग स्क्वायड व फील्ड यूनिट टीम मामले की जांच करने में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें- COVID-19: UP में कोरोना के 27 नए मामले आए सामने, कुल संख्या हुई 305