फर्रुखाबाद: जनपद में एक किन्नर से उसके पति द्वारा दहेज मांगने मांगने का मामला सामने आया है. आरोप है कि युवक ने हिंदू रीति रिवाज से उससे शादी कर उसका सारा पैसा और जेवर लेकर उसे छोड़ दिया. साथ ही पुलिस में शिकायत करने पर उसे झूठा फंसाने की धमकी दी जा रही है. किन्नर ने न्याय के लिए फतेहगढ़ एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.
जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव सिलौली निवासी सौम्या किन्नर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कानपुर देहात के गांव इलियासपुर निवासी करन से उसकी दोस्ती थी. करन रिश्ते में उसकी भाभी के मामा का लड़का है. दोनों एक दूसरे से मिलने के बाद प्यार करने लगे. इसके बाद दोनों ने 23 मार्च 2023 को आर्य समाज मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली. किन्नर सौम्या ने बताया कि वह करन के साथ 6 महीने तक साथ रही. इस दौरान करन ने उससे 5 लाख रुपये और 10 तोला सोना ले लिया. साथ ही उसने करन के कहने पर किन्नर वाला काम भी छोड़ दी. इसके बाद करन उससे 10 लाख रुपये की और मांग करने लगा.
सौम्या किन्नर का आरोप है कि मना करने पर वह उसे किन्नर समाज में वापस जाने की बात कर रहा है. उसके द्वारा मना करने पर उसके ससुरालियों ने मारा पीटा. इसके बाद उसका पति उसे छोड़ कर चला गया. अब वह न्याय के लिए दर-दर भटक रही है.
किन्नर ने बताया कि करन के परिजन अब उसे धमकी दे रहे हैं कि अगर पुलिस में शिकायत की तो उसे झूठे केस में फंसा दिया जाएगा. इसके बाद से वह अपने पति से मिलने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रही है. वह अपने प्यार को पाने के लिए कानपुर, बिल्हौर, फर्रुखाबाद, हर पुलिस थाने में अपनी गुहार लगा चुकी है. इसके बाद वह अपने प्यार की असलियत को लोगों के सामने प्रस्तुत कर रही है. सौम्या किन्नर ने बताया कि फतेहगढ़ के एसपी को प्रार्थना पत्र दी है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि उसे न्याय मिलेगा.