फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद पहुंची भाजपा की जन विश्वास यात्रा का जिले में जोरदार स्वागत किया गया किया गया. वहीं, इस दौरान राज्य मंत्री बाबूराम निषाद ने सूबे की विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला हमला बोला. मंगलवार को करीब 7:30 बजे भाजपा की जन विश्वास यात्रा जिले की सीमा काली नदी पुल से होकर जैसे ही खीमसेपुर पहुंची तो सांसद मुकेश राजपूत और भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर आदि ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया.
इसके इतर मदनपुर, खीमसेपुर, धीरपुर चौराहा, बाघार नाला, सेंट्रल जेल चौराहा, मसेनी चौराहा, आवास विकास समेत अन्य कई जगहों पर यात्रा का स्वागत किया गया. इसके बाद यात्रा आवास विकास स्थित एक होटल में रात्रि विश्राम के लिए रुकी. इसी दौरान ईटीवी भारत ने राज्य मंत्री बाबूराम निषाद से खास बातचीत की.
बातचीत के दौरान बाबूराम निषाद ने सूबे की विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला और उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने एक एक्सप्रेस-वे बनवाया था. लेकिन हमारी सरकार ने कई एक्सप्रेस-वे बनवाए हैं. वह केवल ढकोले बाजी करते हैं. उनकी सरकार में केवल लूटपाट होती थी. उन लोगों के पास कोई काम नहीं बचा है.
इसे भी पढ़ें - 'अखिलेश बाबू, जितना दम हो रोक कर देख लो, गगनचुंबी राम मंदिर बनकर रहेगा'
यही वजह है कि ये लोग जात-पात के नाम पर लोगों में भेद की भावना भर उसका सियासी लाभ उठाने की कोशिश करते हैं. लेकिन आज प्रदेश की जनता सब देख औ र समझ रही है. अब उसे बरगलाना आसान नहीं है. हमारी सरकार में हर क्षेत्र में काम हुआ है. किसानों को बिजली भरपूर मिल रही है. गरीबों को आवास के साथ ही साथ अनाज भी सरकार मुफ्त में बांट रही है. इस बार हम 300 के पार पहुंचेंगे और पूर्ण बहुमत से भाजपा की सूबे में सरकार बनेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप