ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः हत्या का आरोप लगाकर परिजनों ने पुलिस लाइन गेट पर शव रखकर लगाया जाम

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में बीते दिन रेलवे ट्रैक पर मिले युवक के शव का पुलिस नें पोस्टमार्टम कराया. साथ ही शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. परिजनों नें युवक की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस पर भी कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है. साथ ही पुलिस लाइन गेट पर शव रख जाम लगा दिया.

सड़क पर लगाया जाम.
सड़क पर लगाया जाम.
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 8:18 PM IST

फर्रुखाबादः मामला थाना नवाबगंज के बराकेशव इलाके का है. जहां बीते दिनों एक युवक शव रेलवे ट्रैक पर मिला था. इस मामले में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं मृतक सुनील शर्मा के पिता मृतक सुनील शर्मा के पिता रावेन्द्र शर्मा, मृतक का भाई अजय कुमार, मां श्रीदेवी, बहन सिखा शर्मा आदि ट्रैक्टर ट्रॉली में शव लेकर पुलिस लाइन आ गए. उन्होंने शव पुलिस लाइन के गेट के सामने रख कर जाम लगा दिया. अधिकारियों के समझाने के बाद जाम खुलवाया जा सका.

जानकारी देते सीओ.

मृतक के भाई अजय कुमार नें बताया कि सुनील का विवाह बीते 17 मई 2020 को नीलम के साथ हुआ था. बीते 30 अक्टूबर को नीलम के साथ सुनील की कहासुनी हुई. जिसके बाद पुलिस दोनों को थाने ले गई. नीलम को स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज में भर्ती कराया.

बाद में नीलम के परिजनों नें आकर सुनील नें गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी. नीलम के परिजन उसे लोहिया रिफर करा ले गए. इसके साथ ही बीते दिन सुनील का शव रेलवे ट्रैक पर भोपतपट्टी के पीछे दो टुकड़ों में पड़ा मिला था. आईटीआई चौकी पुलिस की सूचना पर परिजन पोस्टमार्टम हाउस पंहुचे तो पता चला कि उनके भाई की हत्या नीलम और उसके भाई अवधेश, विनीत पुत्र श्रीकृष्ण, नीलम के फूफा रवि निवासी सिकन्दरपुर कन्नौज ने की है.

परिजनों नें पुलिस पर शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई न करने का आरोप लगाकर पुलिस लाइन गेट पर शव रखकर हंगामा कर दिया. जिसके बाद सीओ लाइन राजवीर गौर, शहर कोतवाल वेदप्रकाश पाण्डेय, फतेहगढ़ प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल और महिला थानाध्यक्ष विनीता सारथी फोर्स के साथ मौके पर आ गईं. सीओ नें परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिया, जिसके बाद परिजन शव हटाने को सहमत हुए.

फर्रुखाबादः मामला थाना नवाबगंज के बराकेशव इलाके का है. जहां बीते दिनों एक युवक शव रेलवे ट्रैक पर मिला था. इस मामले में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं मृतक सुनील शर्मा के पिता मृतक सुनील शर्मा के पिता रावेन्द्र शर्मा, मृतक का भाई अजय कुमार, मां श्रीदेवी, बहन सिखा शर्मा आदि ट्रैक्टर ट्रॉली में शव लेकर पुलिस लाइन आ गए. उन्होंने शव पुलिस लाइन के गेट के सामने रख कर जाम लगा दिया. अधिकारियों के समझाने के बाद जाम खुलवाया जा सका.

जानकारी देते सीओ.

मृतक के भाई अजय कुमार नें बताया कि सुनील का विवाह बीते 17 मई 2020 को नीलम के साथ हुआ था. बीते 30 अक्टूबर को नीलम के साथ सुनील की कहासुनी हुई. जिसके बाद पुलिस दोनों को थाने ले गई. नीलम को स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज में भर्ती कराया.

बाद में नीलम के परिजनों नें आकर सुनील नें गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी. नीलम के परिजन उसे लोहिया रिफर करा ले गए. इसके साथ ही बीते दिन सुनील का शव रेलवे ट्रैक पर भोपतपट्टी के पीछे दो टुकड़ों में पड़ा मिला था. आईटीआई चौकी पुलिस की सूचना पर परिजन पोस्टमार्टम हाउस पंहुचे तो पता चला कि उनके भाई की हत्या नीलम और उसके भाई अवधेश, विनीत पुत्र श्रीकृष्ण, नीलम के फूफा रवि निवासी सिकन्दरपुर कन्नौज ने की है.

परिजनों नें पुलिस पर शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई न करने का आरोप लगाकर पुलिस लाइन गेट पर शव रखकर हंगामा कर दिया. जिसके बाद सीओ लाइन राजवीर गौर, शहर कोतवाल वेदप्रकाश पाण्डेय, फतेहगढ़ प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल और महिला थानाध्यक्ष विनीता सारथी फोर्स के साथ मौके पर आ गईं. सीओ नें परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिया, जिसके बाद परिजन शव हटाने को सहमत हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.