फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अछूते और कम प्रभावित जिलों में बंद पड़े उद्योगों को यूपी सरकार ने 3 मई के बाद खोलने की तैयारी के संकेत दिए है. इसी कड़ी में ग्रीन जोन में आने वाले फर्रुखाबाद में भी उद्योगों को शुरू किया जा सकता है. हालांकि इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य मानकों का पालन किया जाएगा.
यूपी सरकार की ओर से ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन में छूट वाली गतिविधियों के लिए एक कार्ययोजना बनाए जाने की तैयारी की जा रही है. जानकारी के मुताबिक ग्रीन जोन वे 15 जिले हैं, जहां कोरोना का एक भी मामला नहीं आया है. येलो जोन में वे जिले हैं, जहां पिछले 14 दिनों से कोरोना का कोई नया केस नहीं आया है, वहां उद्योग शुरू करवाए जा सकते हैं.
फर्रुखाबाद में कोरोना का कोई केस नहीं
जनपद में अब तक कोरोना संक्रमण का कोई भी पाॅजिटिव केस सामने नहीं आया है. हालांकि इन उद्योगों में काम करने वाले लोगों को थर्मल स्क्रीनिंग कराने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. इन लोगों को मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करना अनिवार्य होगा. जल्द ही औद्योगिक विकास विभाग और एमएसएमई विभाग कार्ययोजना बनाकर इन उद्योगों को खुलवाएंगे.