फर्रुखाबाद: जिले में शनिवार रात युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते पहले पत्नी को गोली मारी उसके बाद खुद फांसी लगाकर जान दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच-पड़ताल की. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
आए दिन होता था विवाद
नबाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बघौना निवासी सतेन्द्र पाल (32) दिल्ली में टेम्पो चालक था. वह लॉकडाउन के दौरान घर पर आ गया था. उसका आए दिन पत्नी रिंकी (28) से विवाद होता रहता था. वह पत्नी से मारपीट करता रहता था. बीते 15 दिन पूर्व भी सतेन्द्र ने रिंकी के साथ मारपीट की थी. इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया था, लेकिन सतेन्द्र के गुस्से की आग ठंडी नहीं हुई.
बीती रात सतेन्द्र शराब के नशे में आया और रिंकी की गर्दन के निकट गोली मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद सतेन्द्र ने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय सतेन्द्र के दो बेटे अनमोल (4) और आयुष (8) बाबा यदुवीर और दादी नीता के साथ बरामदे में सो रहे थे. घटना की जानकारी होने पर कोहराम मच गया.
सीओ मोहम्मदाबाद सोहराब आलम और थानाध्यक्ष पूनम जादौन फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना की जांच-पड़ताल की. वहीं, एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि इस घटना का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की जा रही है.