ETV Bharat / state

पेड़ से लटका मिला हिस्ट्रीशीटर का शव, जांच में जुटी पुलिस

फर्रुखाबाद के नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक हिस्ट्रीशीटर शव फंदे के सहारे पेड़ से लटका मिला. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

हिस्ट्रीशीटर का शव पेड़ से फंदे से लटका मिला
हिस्ट्रीशीटर का शव पेड़ से फंदे से लटका मिला
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 1:17 PM IST

फर्रुखाबाद : जिले में नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव ढुडियापुर निवासी हिस्ट्रीशीटर राजेश यादव का शव फंदे के सहारे पेड़ लटका मिला. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. शव से कुछ दूरी पर मृतक का शर्ट और चप्पल पड़ा मिला. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के ढुडियापुर गांव का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर राजेश यादव, पिछले कई वर्षों से मोहम्मदाबाद के गांव नगला दलजीत सिंह में अपनी मां चंद्रावती पत्नी के साथ रह रहा था. राजेश यादव का शव रविवार को ढुडियापुर गांव में उसके चाचा सुरेन्द्र सिंह यादव के आम के बाग में पेड़ पर अंगौछे से लटका मिला.

जिसके बाद राजेश यादव के चचेरे भाई सिंकू ने डायल 112 पर पुलिस और उसकी मां चन्द्रावती को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने मृतक के शव को नीचे उतारा. प्रभारी थानाध्यक्ष डीपी गौतम ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से जानकारी ली और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बताया जा रहा है कि पेड़ से कुछ दूरी पर खेत के किनारे जमीन पर बिछी दरी थी और उसके एक चादरा के साथ मृतक की शर्ट और चप्पल रखी मिली. राजेश यादव के खिलाफ नवाबगंज थाने में वर्ष 2005 में अपहरण और जानलेवा हमला, वर्ष 2006 में आर्म्स एक्ट, वर्ष 2009 में आर्म्स एक्ट के साथ एनडीपीएस एक्ट और चोरी, वर्ष 2012 में हत्या और वर्ष 2013 में गैंगेस्टर एक्ट, गुण्डा एक्ट के तहत मामले दर्ज हुए थे. इसके साथ ही मोहम्मदाबाद थाने में उसके खिलाफ वर्ष 2004 में दुष्कर्म, वर्ष 2005 में अपहरण के हत्या कर शव को गायब करने का मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके साथ ही वर्ष 2006 में लूट और वर्ष 2013 में आर्म्स एक्ट का भी मुकदमा उसके खिलाफ दर्ज किया गया था. उसके ऊपर कुल 16 मुकदमे दर्ज हैं.

इसे भी पढे़ं-निर्जला एकादसी पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, निकाली गई भव्य कलश यात्रा

फर्रुखाबाद : जिले में नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव ढुडियापुर निवासी हिस्ट्रीशीटर राजेश यादव का शव फंदे के सहारे पेड़ लटका मिला. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. शव से कुछ दूरी पर मृतक का शर्ट और चप्पल पड़ा मिला. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के ढुडियापुर गांव का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर राजेश यादव, पिछले कई वर्षों से मोहम्मदाबाद के गांव नगला दलजीत सिंह में अपनी मां चंद्रावती पत्नी के साथ रह रहा था. राजेश यादव का शव रविवार को ढुडियापुर गांव में उसके चाचा सुरेन्द्र सिंह यादव के आम के बाग में पेड़ पर अंगौछे से लटका मिला.

जिसके बाद राजेश यादव के चचेरे भाई सिंकू ने डायल 112 पर पुलिस और उसकी मां चन्द्रावती को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने मृतक के शव को नीचे उतारा. प्रभारी थानाध्यक्ष डीपी गौतम ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से जानकारी ली और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बताया जा रहा है कि पेड़ से कुछ दूरी पर खेत के किनारे जमीन पर बिछी दरी थी और उसके एक चादरा के साथ मृतक की शर्ट और चप्पल रखी मिली. राजेश यादव के खिलाफ नवाबगंज थाने में वर्ष 2005 में अपहरण और जानलेवा हमला, वर्ष 2006 में आर्म्स एक्ट, वर्ष 2009 में आर्म्स एक्ट के साथ एनडीपीएस एक्ट और चोरी, वर्ष 2012 में हत्या और वर्ष 2013 में गैंगेस्टर एक्ट, गुण्डा एक्ट के तहत मामले दर्ज हुए थे. इसके साथ ही मोहम्मदाबाद थाने में उसके खिलाफ वर्ष 2004 में दुष्कर्म, वर्ष 2005 में अपहरण के हत्या कर शव को गायब करने का मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके साथ ही वर्ष 2006 में लूट और वर्ष 2013 में आर्म्स एक्ट का भी मुकदमा उसके खिलाफ दर्ज किया गया था. उसके ऊपर कुल 16 मुकदमे दर्ज हैं.

इसे भी पढे़ं-निर्जला एकादसी पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, निकाली गई भव्य कलश यात्रा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.