फर्रुखाबाद : देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर जारी है. बड़ी तादाद में लोग संक्रमित हो रहे हैं. अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी है. लोग इलाज के लिए त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहे हैं. वहीं फर्रुखाबाद जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां के स्वास्थ्य कर्मी आपदा में अवसर तलाशते नजर आ रहे हैं. मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) नवाबगंज का है, जहां मरीजों से कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव बनाने के लिए 200 रुपये लिए जा रहे हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में नवाबगंज सीएचसी पर तैनात ब्लॉक कम्यूनिटी प्रोसेस मैनेजर (बीसीपीएम) विजय पाल फर्जी कोरोना रिपोर्ट बनाने के लिए मरीजों से पैसे ले रहे हैं. वीडियो में बीसीपीएम को यह कहते हुए स्पष्ट सुना जा सकता है कि अगर गलत काम कराना है तो पैसे देने ही पड़ेंगे. वहीं इस पूरे मामले का स्वास्थ्य अधिकारियों को कोई जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़ें: रिश्वत लेते विद्युत विभाग के एसडीओ का वीडियो वायरल
एंटीजन की जांच पूर्णता नि:शुल्क है. यदि कोई इसके लिए रुपये मांगता है तो जांच कर उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.
-मानवेंद्र सिंह, डीएम