फर्रुखाबाद: जिले के मऊदरवाजा थाने के घनी आबादी क्षेत्र स्थित बजरिया फील्ड में दिनदहाड़े हैंड ग्रेनेड मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया. आनन फानन में पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा. ग्रेनेड को तत्काल कब्जे में लेकर पानी भरे बाल्टी में रख दिया गया. इसके बाद सेना के अफसर ग्रेनेड को जांच के लिये साथ ले गये.
इसे भी पढ़ें :- फर्रुखाबादः लोहिया अस्पताल के बाहर 11 एंबुलेंस का कटा चालान
हैंड ग्रेनेड मिलने से मचा हड़कंप
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के बजरिया मैदान के पास डॉ. प्रमोद सक्सेना का निवास है. सुबह तकरीबन 9:30 बजे उनके घर के पास अचानक एक शख्स की नजर पेड़ के नीचे पड़े हैंड ग्रेनेड पर गई. बम मिलने की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन फानन में सीओ सदर मन्ना लाल गौड़, सीओ अवनीश कुमार भारी पुलिस संग मौके पर पहुंच गये.
पुलिस टीम ने तत्काल बम को पानी भरे बाल्टी में रखकर बम डिस्पोजल स्क्वायड टीम को सूचना दी. लगभग 12 बजे सेना पहुंची तो ग्रेनेड को अपने साथ ले गई.
बजरिया के पार्क के पास एक हैंड ग्रेनेड पड़ा देखकर किसी ने पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस मौके पर जा पहुंची. सेना हैंड ग्रेनेड को कब्जे में लेकर पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
-डॉ. अनिल कुमार मिश्र, एसपी