ETV Bharat / state

राज्यपाल आज पहुंचेंगी फर्रुखाबाद, ये है उनका कार्यक्रम - राज्यपाल का फर्रुखाबाद दौरा

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज दो दिवसीय दौरे पर फर्रुखाबाद पहुंचेंगी, वे यहां चमड़े के कारीगरों का हुनर देखेंगी. साथ ही मशहूर पापड़ी चाट, कपूरकंद और सेम के बीज का स्वाद चखेंगी.

राज्यपाल का फर्रुखाबाद दौरा.
राज्यपाल का फर्रुखाबाद दौरा.
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 8:14 AM IST

Updated : Sep 3, 2021, 1:21 PM IST

फर्रुखाबाद: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शुक्रवार को करीब शाम 4 बजे दो दिवसीय दौरे पर फर्रुखाबाद पहुंचेंगी. राज्यपाल यहां एक निजी चमड़ा कारखाने का मुआयना करेंगी. यहां जरी-जरदोजी और कपड़ा छपाई में ही हुनर नहीं दिखाया जाता, बल्कि चमड़े पर भी कारीगर का जलवा देश-विदेश में है. यहां एक निजी कारखाने में चमड़े से होम फर्निशिंग, कुशन, वॉल आर्ट, लेदर के स्टूर आदि बनाए जाते हैं. इसकी कारीगरी की चर्चा जब प्रदेश स्तर पर हुई तो राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी इसे देखने की इच्छा जताई. इसके लिए लेदर कारीगर के सबसे बड़े कारखाने में तैयारी शुरू कर दी गई है. इस मौके पर राज्यपाल फर्रुखाबाद के मशहूर पकवान और मिठाइयों का स्वाद भी चखेंगी. इनमें सूत फेनी, कपूरकन्द के साथ-साथ फर्रुखाबाद की फेमस नमकीन जिसमें आलू के लक्क्षे, सेम के बीज, काजू मिक्स दालमोठ आदि का स्वाद भी चखेंगी.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 3 और 4 सितंबर को फर्रुखाबाद पहुंचेंगी. इस दौरान वे गंगा आरती के साथ-साथ कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी. शहर में रेलवे स्टेशन के पास रेलवे रोड पर चमड़े की वस्तुएं तैयार करने का कारखाना है. यहां पर बने होम फर्निशिंग का सामान जैसे कालीन, कुशन कवर, दीवारों पर लगाने वाली आर्ट फोटो फ्रेम, स्टूल, दरी विदेशों में खूब पसंद की जाती हैं. इसकी चर्चा प्रदेश स्तर पर हुई तो राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने यहां भी चमड़े पर कारीगरी को देखने की इच्छा जताई. इस कारण उनके दो दिवसीय संभावित कार्यक्रम में इस कारखाने का दौरा भी शामिल किया गया.

राज्यपाल का फर्रुखाबाद दौरा.

कारखाने के संचालक रोहित गुप्ता ने बताया कि उन्होंने यह काम सिर्फ दो लोगों के साथ मिलकर 21 वर्ष पहले शुरू किया था. उसके बाद यहां पर ढाई सौ कारीगर काम करते थे, लेकिन कोरोना के बाद से इस वक्त केवल 40 कारीगर ही काम कर रहे हैं. इसमें महिलाएं पुरुष दोनों ही हैं. उन्होंने बताया कि उनके यहां से माल यूरोप, अमेरिका, चाइना में ज्यादा निर्यात किया जाता है. यहां इस्तेमाल होने वाला ड्राई लेदर तैयार चमड़ा इटली और ब्राजील से आयात किया जाता है. उनके उत्पादों का प्रदर्शन हॉन्गकॉन्ग, चीन, फ्रांस, सिंगापुर, जर्मनी में लगने वाली प्रदर्शनी में भी होता है. उन्होंने बताया कि राज्यपाल के आने के कारण अफसरों ने भी फैक्ट्री का जायजा लिया. साथ ही साथ निरीक्षण भी किया. इस दौरान यहां राज्यपाल को कराए जाने वाले स्वल्पाहार के बारे में भी जानकारी ली. उन्होंने बताया कि फर्रुखाबाद की मशहूर पापड़ी चाट, कपूरकंद और सेम के बीज भी स्वल्पाहार में शामिल किए जाएंगे. यहां पर राज्यपाल को लेदर से बने फ्रेम में मढ़ी हुई तस्वीर के अलावा एक कालीन भी भेंट की जाएगी.

पढ़ें: शिक्षक दिवस से होगा BJP के 'प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन' का आगाज, CM योगी यहां करेंगे संबोधित

फैक्ट्री के कारीगरों ने बताया कि राज्यपाल के आने से हम लोगों में खुशी की लहर है. हम लोग उनका सम्मान करेंगे. वहीं, दीक्षित मिष्ठान के मालिक ने बताया कि हमारी दुकान तकरीबन 80 वर्ष पुरानी है. यहां से हमने लाल रंग की सूत फेनी, कपूरकंद आदि की उनके लिए व्यवस्था की है. हमारी आशा यही है कि फर्रुखाबाद का और विकास हो. वहीं, नमकीन के बारे में जब दुकानदार से बात की तो उसने बताया कि यहां आलू सबसे जादा प्रसिद्ध है, जिससे कई प्रकार की नमकीन बनाई जाती है. उसने बताया कि हमने लगभग 14 प्रकार की नमकीन की व्यवस्था की है. इसमें आलू के लक्क्षे, सेम के बीज, काजू मिक्स दालमोठ आदि है, जोकि फर्रुखाबाद की प्रसिद्ध नमकीन में सम्मिलित है. वहीं, यहां की प्रसिद्ध आलू की पापड़ी की भी व्यवस्था की गई है.

राज्यपाल के कार्यक्रम को देखते हुए डीएम मानवेन्द्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य विकास अधिकारी आदि के साथ पुलिस लाइन हैलीपेड, लैटेरा होम पवन कोल्ड, आंगनबाड़ी केंद्र, बलीपुर, पंचायतघर याकूतगंज, लैदर फैक्ट्री रेलवे रोड और गंगा आरती स्थल पांचालघाट का स्थली निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया. राज्यपाल का हेलीकॉप्टर दोपहर 3:15 बजे फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन हेलीपैड पर लैंड करेगा. यहां से वे कार से सीधे बेवर रोड पर पवन कोल्ड स्टोरेज स्थित लाटेरा होम पहुंचकर ओडीओपी उत्पाद जैसे जरी-जरदोई व ब्लॉक प्रिंटिंग और स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगी. यहीं पर वे टीबी ग्रसित बच्चों को गोद लेने वाली एफपीओ, समूहों व एनजीओ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगी. वे शाम 4:50 बजे राजपूत रेजीमेंटल सेंटर के गेस्ट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगी. इसके बाद वे पांचाल घाट पर आयोजित गंगा आरती में भाग लेंगी. रात में आरआरसी के गेस्ट हाउस में विश्राम करेंगी.

शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे वे विकास खंड कमालगंज के गांव बलीपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के लिए रवाना होंगी. वहां पर अन्नप्राशन, गोद भराई और पोषण वाटिका कार्यक्रमों में शामिल होकर सुबह ब्लॉक बढ़पुर के गांव याकूतगंज स्थित पंचायत घर के लिए प्रस्थान करेंगी. यहां पर वे मिशन शक्ति संबंधी कार्यक्रमों में शामिल होंगी. यहां से 10:25 बजे वे रेलवे रोड स्थित एसजी लेदर गुड्स यूनिट के लिए रवाना होंगी. वहां पर वे चमड़े से बने उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगी. उनका हेलीकॉप्टर ठीक 11:15 बजे पुलिस लाइन से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएगा.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की सुरक्षा में 521 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. राज्यपाल की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की थी. इसी क्रम में जिले के अलावा कानपुर नगर, औरैया, कन्नौज से पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. राज्यपाल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यातायात कुछ देर के लिए रोका जाएगा. पुलिस लाइन से जिला जेल चौराहे होते हुए सेंटर जेल से बेवर रोड स्थित कोल्ड स्टोरेज तक फ्लीट यूनिट फायर टैंकर भी रहेगा.

फर्रुखाबाद: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शुक्रवार को करीब शाम 4 बजे दो दिवसीय दौरे पर फर्रुखाबाद पहुंचेंगी. राज्यपाल यहां एक निजी चमड़ा कारखाने का मुआयना करेंगी. यहां जरी-जरदोजी और कपड़ा छपाई में ही हुनर नहीं दिखाया जाता, बल्कि चमड़े पर भी कारीगर का जलवा देश-विदेश में है. यहां एक निजी कारखाने में चमड़े से होम फर्निशिंग, कुशन, वॉल आर्ट, लेदर के स्टूर आदि बनाए जाते हैं. इसकी कारीगरी की चर्चा जब प्रदेश स्तर पर हुई तो राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी इसे देखने की इच्छा जताई. इसके लिए लेदर कारीगर के सबसे बड़े कारखाने में तैयारी शुरू कर दी गई है. इस मौके पर राज्यपाल फर्रुखाबाद के मशहूर पकवान और मिठाइयों का स्वाद भी चखेंगी. इनमें सूत फेनी, कपूरकन्द के साथ-साथ फर्रुखाबाद की फेमस नमकीन जिसमें आलू के लक्क्षे, सेम के बीज, काजू मिक्स दालमोठ आदि का स्वाद भी चखेंगी.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 3 और 4 सितंबर को फर्रुखाबाद पहुंचेंगी. इस दौरान वे गंगा आरती के साथ-साथ कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी. शहर में रेलवे स्टेशन के पास रेलवे रोड पर चमड़े की वस्तुएं तैयार करने का कारखाना है. यहां पर बने होम फर्निशिंग का सामान जैसे कालीन, कुशन कवर, दीवारों पर लगाने वाली आर्ट फोटो फ्रेम, स्टूल, दरी विदेशों में खूब पसंद की जाती हैं. इसकी चर्चा प्रदेश स्तर पर हुई तो राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने यहां भी चमड़े पर कारीगरी को देखने की इच्छा जताई. इस कारण उनके दो दिवसीय संभावित कार्यक्रम में इस कारखाने का दौरा भी शामिल किया गया.

राज्यपाल का फर्रुखाबाद दौरा.

कारखाने के संचालक रोहित गुप्ता ने बताया कि उन्होंने यह काम सिर्फ दो लोगों के साथ मिलकर 21 वर्ष पहले शुरू किया था. उसके बाद यहां पर ढाई सौ कारीगर काम करते थे, लेकिन कोरोना के बाद से इस वक्त केवल 40 कारीगर ही काम कर रहे हैं. इसमें महिलाएं पुरुष दोनों ही हैं. उन्होंने बताया कि उनके यहां से माल यूरोप, अमेरिका, चाइना में ज्यादा निर्यात किया जाता है. यहां इस्तेमाल होने वाला ड्राई लेदर तैयार चमड़ा इटली और ब्राजील से आयात किया जाता है. उनके उत्पादों का प्रदर्शन हॉन्गकॉन्ग, चीन, फ्रांस, सिंगापुर, जर्मनी में लगने वाली प्रदर्शनी में भी होता है. उन्होंने बताया कि राज्यपाल के आने के कारण अफसरों ने भी फैक्ट्री का जायजा लिया. साथ ही साथ निरीक्षण भी किया. इस दौरान यहां राज्यपाल को कराए जाने वाले स्वल्पाहार के बारे में भी जानकारी ली. उन्होंने बताया कि फर्रुखाबाद की मशहूर पापड़ी चाट, कपूरकंद और सेम के बीज भी स्वल्पाहार में शामिल किए जाएंगे. यहां पर राज्यपाल को लेदर से बने फ्रेम में मढ़ी हुई तस्वीर के अलावा एक कालीन भी भेंट की जाएगी.

पढ़ें: शिक्षक दिवस से होगा BJP के 'प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन' का आगाज, CM योगी यहां करेंगे संबोधित

फैक्ट्री के कारीगरों ने बताया कि राज्यपाल के आने से हम लोगों में खुशी की लहर है. हम लोग उनका सम्मान करेंगे. वहीं, दीक्षित मिष्ठान के मालिक ने बताया कि हमारी दुकान तकरीबन 80 वर्ष पुरानी है. यहां से हमने लाल रंग की सूत फेनी, कपूरकंद आदि की उनके लिए व्यवस्था की है. हमारी आशा यही है कि फर्रुखाबाद का और विकास हो. वहीं, नमकीन के बारे में जब दुकानदार से बात की तो उसने बताया कि यहां आलू सबसे जादा प्रसिद्ध है, जिससे कई प्रकार की नमकीन बनाई जाती है. उसने बताया कि हमने लगभग 14 प्रकार की नमकीन की व्यवस्था की है. इसमें आलू के लक्क्षे, सेम के बीज, काजू मिक्स दालमोठ आदि है, जोकि फर्रुखाबाद की प्रसिद्ध नमकीन में सम्मिलित है. वहीं, यहां की प्रसिद्ध आलू की पापड़ी की भी व्यवस्था की गई है.

राज्यपाल के कार्यक्रम को देखते हुए डीएम मानवेन्द्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य विकास अधिकारी आदि के साथ पुलिस लाइन हैलीपेड, लैटेरा होम पवन कोल्ड, आंगनबाड़ी केंद्र, बलीपुर, पंचायतघर याकूतगंज, लैदर फैक्ट्री रेलवे रोड और गंगा आरती स्थल पांचालघाट का स्थली निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया. राज्यपाल का हेलीकॉप्टर दोपहर 3:15 बजे फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन हेलीपैड पर लैंड करेगा. यहां से वे कार से सीधे बेवर रोड पर पवन कोल्ड स्टोरेज स्थित लाटेरा होम पहुंचकर ओडीओपी उत्पाद जैसे जरी-जरदोई व ब्लॉक प्रिंटिंग और स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगी. यहीं पर वे टीबी ग्रसित बच्चों को गोद लेने वाली एफपीओ, समूहों व एनजीओ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगी. वे शाम 4:50 बजे राजपूत रेजीमेंटल सेंटर के गेस्ट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगी. इसके बाद वे पांचाल घाट पर आयोजित गंगा आरती में भाग लेंगी. रात में आरआरसी के गेस्ट हाउस में विश्राम करेंगी.

शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे वे विकास खंड कमालगंज के गांव बलीपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के लिए रवाना होंगी. वहां पर अन्नप्राशन, गोद भराई और पोषण वाटिका कार्यक्रमों में शामिल होकर सुबह ब्लॉक बढ़पुर के गांव याकूतगंज स्थित पंचायत घर के लिए प्रस्थान करेंगी. यहां पर वे मिशन शक्ति संबंधी कार्यक्रमों में शामिल होंगी. यहां से 10:25 बजे वे रेलवे रोड स्थित एसजी लेदर गुड्स यूनिट के लिए रवाना होंगी. वहां पर वे चमड़े से बने उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगी. उनका हेलीकॉप्टर ठीक 11:15 बजे पुलिस लाइन से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएगा.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की सुरक्षा में 521 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. राज्यपाल की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की थी. इसी क्रम में जिले के अलावा कानपुर नगर, औरैया, कन्नौज से पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. राज्यपाल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यातायात कुछ देर के लिए रोका जाएगा. पुलिस लाइन से जिला जेल चौराहे होते हुए सेंटर जेल से बेवर रोड स्थित कोल्ड स्टोरेज तक फ्लीट यूनिट फायर टैंकर भी रहेगा.

Last Updated : Sep 3, 2021, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.