फर्रुखाबाद : जिले का राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ जल्द ही फर्रुखाबाद की मिट्टी में जन्मी महान साहित्यकार महादेवी वर्मा के नाम से जाना जाएगा. जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. आदर्श त्रिपाठी ने जिलाधिकारी के माध्यम से इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है.
दरअसल, महादेवी वर्मा का जन्म 26 मार्च 1907 को फर्रुखाबाद के मोहल्ला चिलपुरा में हुआ था. महादेवी वर्मा हिंदी साहित्य की बड़ी कवित्री थी. अब जिला प्रशासन ने एक कॉलेज का नाम महादेवी वर्मा के नाम पर रखे जाने का निर्णय लिया है. इसके लिए डीआईओएस की ओर से डीएम के माध्यम से इस आशय का प्रस्ताव शासन को भिजवा दिया गया है.
इसके साथ कॉलेज में ऑडिटोरियम, इंटरलॉकिंग, स्मार्ट क्लासेस आदि कार्य करवाए जाएंगे. जीजीआईसी को जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने गोद भी लिया है. प्रधानाचार्य से कॉलेज में अन्य विकास कार्य करवाए जाने का प्रस्ताव मांगा गया है. ताकि इसके लिए शासन से बजट की मांग की जा सके.