फर्रुखाबाद: जिले में सड़क दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला कायमगंज थाना क्षेत्र का है, जहां पिकअप गाड़ी को ओवरटेक करने के प्रयास में बाइक फिसल गई, जिससे एक छात्रा की मौत हो गई. वहीं दूसरी छात्रा और बाइक चालक घायल हो गए.
कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव मऊ रशीदा बाद मोहल्ला कोट पहाड़ी निवासी रामदास राजपूत की 18 वर्षीय बेटी छाया और यहीं के निवासी वीरेंद्र की 16 वर्षीय पुत्री ज्योति कायमगंज के मोहल्ला पटवन गली स्थित बालिका विद्यालय में कक्षा 10 की छात्राएं हैं. वे आज अपने घर से स्कूल आईं थी.
घायल छात्रा ज्योति के अनुसार, उसकी सहेली छाया ने स्कूल आने के बाद कहा कि चलो रायपुर में अपनी सहेली गार्गी के घर चल कर उससे मिलकर वापस आएंगे. तब तक गार्गी भी स्कूल परिसर में आ गईं. अब वे तीनों छात्राएं गार्गी के घर ग्राम रायपुर में पहुंच गई, जहां कुछ देर रुकने के बाद गार्गी दोनों को विदा करने कंपिल कायमगंज मार्ग पर अपने गांव के ही सामने आ गई. यहां उसने रायपुर के पड़ोस में ही बसे गांव परम नगर के निवासी कुलदीप की बाइक पर दोनों छात्राओं को बैठा दिया और कहा कि इन्हें कायमगंज बाजार तक छोड़ देना.
तेज रफ्तार बाइक दौड़ाता हुआ कुलदीप सीपी विद्यालय के पास पहुंचने वाला था. तभी उसने सामने जा रही पिकअप को बाइक की गति और बढ़ाकर ओवरटेक करने का प्रयास किया. उसी समय बाइक का संतुलन बिगड़ गया, जिसे कुलदीप संभाल नहीं सका और तीनों गिर पड़े.
छात्रा छाया का सिर पिकअप के अगले पहिए की चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि ज्योति और बाइक चालक कुलदीप घायल हो गए.
सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को कायमगंज नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां डॉक्टर ने छाया को मृत घोषित कर दिया. वहीं युवक कुलदीप और छात्रा ज्योति का उपचार समाचार लिखे जाने तक जारी था.
घटना से घबराया पिकअप चालक अपनी जान बचाकर पिकअप को वहीं खड़ी कर मौके से भाग गया. हालांकि उसकी कोई गलती नहीं थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप संख्या यूपी 87 टी 1461 को अपने कब्जे में ले लिया है.