फर्रुखाबाद: मेरापुर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक छात्रा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर फंदे से लटकता मिला. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
दरअसल, मेरापुर थाना क्षेत्र के देवसनी गांव निवासी 20 वर्षीय आंती पुत्री अतर सिंह राजपूत का शव शनिवार को सुबह लगभग सात बजे आम के पेड़ पर फंदे से लटकता मिला. सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. मौके पर पहुंचे परिजनों ने मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी.
सूचना पर थानाध्यक्ष धर्वेंद्र कुमार मौके पर घटनास्थल पहुंच गए. उन्होंने जांच-पड़ताल की. पुलिस को पता चला कि छात्रा के परिजनों और गांव के एक कुछ लोगों में विवाद था, जिसके चलते पुलिस ने मृतका के कुछ परिजनों और दूसरे पक्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
इसे भी पढ़ें:- अमरोहा में मुठभेड़ के दौरान दारोगा व सिपाही को लगी गोली
मृतका के गर्दन पर कुछ चोटों के निशान भी मिले हैं. ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.