ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः जिलाधिकारी को गुल्लक पकड़ाते हुए मासूम ने कहा- इसे योगी अंकल को दे देना - todays latest news

यूूपी के फर्रुखाबाद में कोरोेना वायरस से पीड़ित लोगों की मदद के लिए नौनिहाल आगे आ रहे हैं. पांच साल की शानवी ने दरियादिली दिखाते हुए डीएम मानवेंद्र सिंह को पैसों से भरा गुल्लक सौंप दिया. उसने जिलाधिकारी से कहा ''इस गुल्लक को योगी अंकल को दे देना''

बच्ची ने डीएम को सौंपी गुल्लक
बच्ची ने डीएम को सौंपी गुल्लक
author img

By

Published : May 11, 2020, 9:18 PM IST

फर्रुखाबाद: देश इस समय कोविड-19 के संक्रमण से जूझ रहा है. कोरोना के खिलाफ बड़े-बड़े उद्योगपति से लेकर आम आदमी सहायता राशि देकर सरकार की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. वहीं इस संकट काल में फर्रुखाबाद की एक बच्ची ने अपना गुल्लक डीएम को सौंपकर सबका दिल जीत लिया. गुल्लक में इकट्ठा किए सारे पैसे डीएम मानवेंद्र सिंह को सौंपकर कहा कि ये पैसे योगी अंकल को दे दीजिए.

बच्ची ने डीएम को सौंपी गुल्लक
लाॅकडाउन में जरूरतमंदों की मदद के लिए बहुत से लोग आगे आ रहे हैं. अब इसमें बच्चे भी शामिल हो गए हैं. पांच साल की शानवी अपना गुल्लक लेकर अपने पिता सुनील कुमार के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची. उसने जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह को गुल्लक सौंप कर कहा कि वह भी कोरोना की जंग जीतने के लिए जरूरतमंदों की मदद करना चाहती है.

उसने पिछले दो साल में जो भी रकम गुल्लक में जमा की है, उसे वह मदद के लिए सीएम अंकल को दान देना चाहती है. बच्ची के इस आग्रह को सुनकर डीएम भाव विभोर हो उठे. उन्होंने थैक्यू कहकर बच्ची को टॉफी देकर सराहना की.

जनपद के बच्चों का सराहनीय कदम है. इस रकम को मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया जाएगा. इसके अलावा जरूरतमंद परिवारों के बच्चों के लिए समाज सेविका कनक बरतरिया ने 270 पैकेट बिस्कुट और 100 पैकेट चिप्स दिए हैं.
-मानवेंद्र सिंह, डीएम

फर्रुखाबाद: देश इस समय कोविड-19 के संक्रमण से जूझ रहा है. कोरोना के खिलाफ बड़े-बड़े उद्योगपति से लेकर आम आदमी सहायता राशि देकर सरकार की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. वहीं इस संकट काल में फर्रुखाबाद की एक बच्ची ने अपना गुल्लक डीएम को सौंपकर सबका दिल जीत लिया. गुल्लक में इकट्ठा किए सारे पैसे डीएम मानवेंद्र सिंह को सौंपकर कहा कि ये पैसे योगी अंकल को दे दीजिए.

बच्ची ने डीएम को सौंपी गुल्लक
लाॅकडाउन में जरूरतमंदों की मदद के लिए बहुत से लोग आगे आ रहे हैं. अब इसमें बच्चे भी शामिल हो गए हैं. पांच साल की शानवी अपना गुल्लक लेकर अपने पिता सुनील कुमार के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची. उसने जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह को गुल्लक सौंप कर कहा कि वह भी कोरोना की जंग जीतने के लिए जरूरतमंदों की मदद करना चाहती है.

उसने पिछले दो साल में जो भी रकम गुल्लक में जमा की है, उसे वह मदद के लिए सीएम अंकल को दान देना चाहती है. बच्ची के इस आग्रह को सुनकर डीएम भाव विभोर हो उठे. उन्होंने थैक्यू कहकर बच्ची को टॉफी देकर सराहना की.

जनपद के बच्चों का सराहनीय कदम है. इस रकम को मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया जाएगा. इसके अलावा जरूरतमंद परिवारों के बच्चों के लिए समाज सेविका कनक बरतरिया ने 270 पैकेट बिस्कुट और 100 पैकेट चिप्स दिए हैं.
-मानवेंद्र सिंह, डीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.