फर्रुखाबाद: जनपद के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में अब अंग्रेजी माध्यम से छात्राएं पढ़ती नजर आएंगी. मुख्यमंत्री के आदेश पर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जीजीआइसी फतेहगढ़ का चयन अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के रूप में किया है. अगले शस्त्र से कॉलेज में अंग्रेजी माध्यम से छात्राएं पढ़ने लगेंगी. इसके लिए कॉलेज में जहां अंग्रेजी शिक्षकों की नियुक्ति होगी वहीं अन्य मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी.
दरअसल, मुख्यमंत्री के आदेश पर जिले में एकमात्र माध्यमिक विद्यालय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ का चयन अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के रूप में हुआ है. कक्षा 6 से कॉलेज में छात्राओं के प्रवेश के लिए जाएंगे. उन्हें पढ़ाने के लिए अंग्रेजी शिक्षकों की भर्ती होगी. माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्ष 2022-23 से जीजीआइसी में अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं शुरू करने के निर्देश दिए हैं.
प्रधानाचार्य संघमित्रा भास्कर ने बताया कि उनके कॉलेज को अंग्रेजी माध्यम में चुना गया है. अभी उनके यहां एक भी शिक्षक अंग्रेजी विषय में तैनात नहीं है. उन्होंने शिक्षकों की भर्ती, स्मार्ट क्लासेस व फर्नीचर की व्यवस्था करने में समय अन्य मूलभूत सुविधाओं की मांग की गई है.
वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. आदर्श त्रिपाठी ने बताया मुख्यमंत्री ने जिले में जीजीआइसी फतेहगढ़ को अंग्रेजी माध्यम से पहले चुना है. अंग्रेजी शिक्षकों की भर्ती के साथ ही अन्य मूलभूत सुविधाएं कालेज को मुहैया करवाई जाएंगी. इसके लिए शासन को पत्र भेजा गया है.
इसे भी पढे़ं- एंटीलिया मामला : 12 घंटे की पूछताछ के बाद वाजे गिरफ्तार, कोर्ट में पेश करने की तैयारी