फर्रुखाबाद : जिले में स्थित गांव रमन्ना गुलजारबाग में नगरपालिका के डंपिंग स्थल पर 13 करोड़ की लागत से कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाया जाएगा. इस प्लांट के लगाए जाने की खबर मिलने से लोगों को गंदगी से निजात पाने की उम्मीद जगी है. सी एंड डीएस ने करीब 13 करोड़ की लागत से मशीनें लगाने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली है.
टीन शेड और कमरा बनकर तैयार
कूड़ा डंपिंग स्थल पर नगर पालिका ने चारदीवारी का निर्माण करा दिया है. टीन शेड और कमरा भी बनकर तैयार हो गया है. कूड़ा निस्तारण प्लांट के लिए टेंडर भी हो गया है. वहीं नगरपालिका अभी वहां कूड़ा डंप कर रही है. इसको लेकर ग्रामीण कई बार प्रदर्शन भी कर चुके हैं. वहीं गंदगी और दुर्गंध के चलते सड़क से निकलना मुश्किल है. साथ ही आस-पास के खेतों में काम कर रहे किसान परेशान हो रहे हैं.
15 साल से नगरपालिका कर रही थी कोशिश
फर्रुखाबाद शहर में गंदगी की समस्या से निजात के लिए नगरपालिका 15 साल से कवायद कर रही थी. अब टेंडर हो जाने के बाद कूड़ा निस्तारण प्लांट के इसी साल शुरू होने की उम्मीद बन गई है. वहीं अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि 13 करोड़ रुपये से मशीनें लगेंगी. उन्होंने बताया कि 28 जनवरी को टेंडर हुआ था. शासन को स्वीकृति के लिए भेजा गया है. प्लांट लगने से कूड़े के निस्तारण की समस्या हल हो जाएगी.