ETV Bharat / state

27 जनवरी से शुरू होगी गंगा यात्रा, फर्रुखाबाद जिले समेत अन्य जिलों में तैयारियां पूरी - गंगा यात्रा

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिलों समेत अन्य जिलों में भी 27 जनवरी को शुरू होने वाली गंगा यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस यात्रा का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे.

etv bharat
गंगा यात्रा की हो रही तैयारियां
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 11:35 PM IST

फर्रुखाबाद: 27 जनवरी को शुरू होने वाली गंगा यात्रा 29 जनवरी को जिले में प्रवेश करेगी. इसे लेकर प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है. गंगा यात्रा की तैयारी को लेकर कानपुर आईजी जोन मोहित अग्रवाल जिले में पहुंचे और अधिकारियों के साथ पंचाल घाट पर तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्हें जो कमियां दिखी उसे दुरुस्त करने का आदेश भी दिया.

फर्रुखाबाद में गंगा यात्रा की हो रही तैयारियां.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे गंगा यात्रा का शुभारंभ

गंगा यात्रा का शुभारंभ बिजनौर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. गंगा यात्रा बदायूं से होकर 29 जनवरी को फर्रुखाबाद पहुंचेगी, इसके लिए तमाम तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. शुक्रवार को आईजी जोन मोहित अग्रवाल, डीएम मानवेन्द्र सिंह, एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र, एएसपी त्रिभुवन सिंह, सीडीओ राजेंद्र पेंसिया ने पंचाल घाट का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों के साथ विकास कार्यो समेत सुरक्षा पर विस्तार से चर्चा की.

29 जनवरी को पंचाल घाट पर संस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. अगले दिन 30 जनवरी को घाट पर सुबह यज्ञ और गंगा पूजन के बाद यात्रा कन्नौज के लिए रवाना हो जाएगी. गंगा यात्रा के माध्यम से पर्यावरण और गंगा के प्रति विशेष रूप से लोगों में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जाएगा.

आईजी ने बताया कि जिन स्थानों पर यात्रा का स्वागत होगा, वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. यात्रा के आगे और पीछे एक-एक क्षेत्राधिकारी मौजूद रहेंगे. क्यूआरटी टीमें हथियारों से लैस होंगी. पूरी यात्रा का सीसीटीवी और वीडियो कैमरे के माध्यम से कवरेज किया जाएगा. इसके अलावा मिश्रित आबादी वाले इलाकों में छतों पर पुलिस बल तैनात रहेगा. गंगा यात्रा में पीएसी, क्यूआरटी, एएसपी, सीओ समेत लगभग 500 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी.

बलिया: 27 जनवरी को यूपी के बलिया और बिजनौर से एक साथ गंगा यात्रा की शुरुआत हो रही है. इस यात्रा से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों को जिलाधिकारी हरी प्रताप शाही ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से मीडिया को बताया. उन्होंने कहा कि बैरिया विधानसभा क्षेत्र के दुबे छपरा गांव से इस यात्रा की शुरुआत प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी. इसमें बिहार के उपमुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे. जिले में यह यात्रा 41 ग्राम पंचायतों से होकर गुजरेगी.

बलिया में गंगा यात्रा की हो रही तैयारियां.

2 शहरों से एक साथ होगी गंगा यात्रा
गंगा को निर्मल और स्वच्छ बनाने के लिए नमामि गंगा योजना के अंतर्गत 27 जनवरी को 2 शहरों से एक साथ गंगा यात्रा की शुरुआत की जा रही है. जिले में इस यात्रा को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. यात्रा की शुरुआत दुबे छपरा गांव के गंगा घाट से होनी है. यात्रा से पहले एक जनसभा का भी आयोजन किया गया है.

दुबे छपरा घाट से गंगापुर घाट तक यह यात्रा जलमार्ग के माध्यम से पूरी होगी. जिसके बाद गंगापुर से गंगा यात्रा सड़क मार्ग द्वारा बलिया के सरस्वती शिशु मंदिर पहुंचेगी. जहां स्वागत सभा का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद यात्रा भरौली के लिए रवाना होगी, जहां भरौली गोलंबर पर भी स्कूली बच्चों और सामाजिक संस्थाओं द्वारा यात्रा का स्वागत किया जाएगा और फिर यह यात्रा गाजीपुर के लिए प्रस्थान करेगी.

जिलाधिकारी हरी प्रताप शाही ने कहा कि 5 विकासखंड और 41 ग्राम पंचायतों से होते हुए गंगा यात्रा गाजीपुर जाएगी. इस यात्रा की शुरुआत महामहिम राज्यपाल द्वारा किया जाएगा. यूपी सरकार की ओर से प्रतिनिधित्व करने के लिए कृषि मंत्री और ग्रामीण विकास मंत्री आएंगे. इसके अलावा जिले के तमाम जनप्रतिनिधि भी गंगा यात्रा के इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.


बिजनौर: पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा यात्रा की सफलता को लेकर यूपी सरकार बहुत ही संजीदा दिखाई दे रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने गंगा यात्रा की बागडोर खुद अपने हाथों में थाम रखी है. सीएम लगातार इस खास कार्यक्रम की मॉनिटरिंग समय-समय पर स्वयं कर रहे हैं.

बिजनौर में गंगा यात्रा की हो रही तैयारियां.

कार्यक्रम में आदित्यनाथ के साथ उपस्थित रहेंगे अन्य मंत्री

गंगा यात्रा का शुभारंभ 27 जनवरी को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जिले में पहुंच कर करेंगे. गंगा यात्रा के लिए जिले के बैराज गंगा घाट पर तैयारियां शुरू हो गई है. इस कार्यक्रम के लिए एक बड़ा मंच तैयार किया जा रहा है. इस मंच से सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गंगा यात्रा के ऊपर भाषण देंगे. उनके साथ कई कैबिनेट मंत्री, विधायक और भाजपा के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

गंगा यात्रा के लिए जिले के भाजपा नेता पूरी तैयारी में जुटे हुए है. बीजेपी के जिला अध्यक्ष ने बताया कि गंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है. इस यात्रा का उद्देश्य यात्रा के माध्यम से जनता को गंगा को कैसे निर्मल और स्वच्छ बनाए रखें है. इस यात्रा के माध्यम से जनता को जागरूक करने का काम किया जाएगा और साथ ही 26 जिले 26 नगर पालिका से होते हुए 1100 गांव से यह गंगा यात्रा होकर गुजरेगी.


इसे भी पढ़ें:-फर्रुखाबादः हादसे की शिकार बस की जांच करने पहुंचे डीटीसी, मिलीं कई खामियां

फर्रुखाबाद: 27 जनवरी को शुरू होने वाली गंगा यात्रा 29 जनवरी को जिले में प्रवेश करेगी. इसे लेकर प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है. गंगा यात्रा की तैयारी को लेकर कानपुर आईजी जोन मोहित अग्रवाल जिले में पहुंचे और अधिकारियों के साथ पंचाल घाट पर तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्हें जो कमियां दिखी उसे दुरुस्त करने का आदेश भी दिया.

फर्रुखाबाद में गंगा यात्रा की हो रही तैयारियां.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे गंगा यात्रा का शुभारंभ

गंगा यात्रा का शुभारंभ बिजनौर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. गंगा यात्रा बदायूं से होकर 29 जनवरी को फर्रुखाबाद पहुंचेगी, इसके लिए तमाम तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. शुक्रवार को आईजी जोन मोहित अग्रवाल, डीएम मानवेन्द्र सिंह, एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र, एएसपी त्रिभुवन सिंह, सीडीओ राजेंद्र पेंसिया ने पंचाल घाट का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों के साथ विकास कार्यो समेत सुरक्षा पर विस्तार से चर्चा की.

29 जनवरी को पंचाल घाट पर संस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. अगले दिन 30 जनवरी को घाट पर सुबह यज्ञ और गंगा पूजन के बाद यात्रा कन्नौज के लिए रवाना हो जाएगी. गंगा यात्रा के माध्यम से पर्यावरण और गंगा के प्रति विशेष रूप से लोगों में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जाएगा.

आईजी ने बताया कि जिन स्थानों पर यात्रा का स्वागत होगा, वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. यात्रा के आगे और पीछे एक-एक क्षेत्राधिकारी मौजूद रहेंगे. क्यूआरटी टीमें हथियारों से लैस होंगी. पूरी यात्रा का सीसीटीवी और वीडियो कैमरे के माध्यम से कवरेज किया जाएगा. इसके अलावा मिश्रित आबादी वाले इलाकों में छतों पर पुलिस बल तैनात रहेगा. गंगा यात्रा में पीएसी, क्यूआरटी, एएसपी, सीओ समेत लगभग 500 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी.

बलिया: 27 जनवरी को यूपी के बलिया और बिजनौर से एक साथ गंगा यात्रा की शुरुआत हो रही है. इस यात्रा से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों को जिलाधिकारी हरी प्रताप शाही ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से मीडिया को बताया. उन्होंने कहा कि बैरिया विधानसभा क्षेत्र के दुबे छपरा गांव से इस यात्रा की शुरुआत प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी. इसमें बिहार के उपमुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे. जिले में यह यात्रा 41 ग्राम पंचायतों से होकर गुजरेगी.

बलिया में गंगा यात्रा की हो रही तैयारियां.

2 शहरों से एक साथ होगी गंगा यात्रा
गंगा को निर्मल और स्वच्छ बनाने के लिए नमामि गंगा योजना के अंतर्गत 27 जनवरी को 2 शहरों से एक साथ गंगा यात्रा की शुरुआत की जा रही है. जिले में इस यात्रा को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. यात्रा की शुरुआत दुबे छपरा गांव के गंगा घाट से होनी है. यात्रा से पहले एक जनसभा का भी आयोजन किया गया है.

दुबे छपरा घाट से गंगापुर घाट तक यह यात्रा जलमार्ग के माध्यम से पूरी होगी. जिसके बाद गंगापुर से गंगा यात्रा सड़क मार्ग द्वारा बलिया के सरस्वती शिशु मंदिर पहुंचेगी. जहां स्वागत सभा का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद यात्रा भरौली के लिए रवाना होगी, जहां भरौली गोलंबर पर भी स्कूली बच्चों और सामाजिक संस्थाओं द्वारा यात्रा का स्वागत किया जाएगा और फिर यह यात्रा गाजीपुर के लिए प्रस्थान करेगी.

जिलाधिकारी हरी प्रताप शाही ने कहा कि 5 विकासखंड और 41 ग्राम पंचायतों से होते हुए गंगा यात्रा गाजीपुर जाएगी. इस यात्रा की शुरुआत महामहिम राज्यपाल द्वारा किया जाएगा. यूपी सरकार की ओर से प्रतिनिधित्व करने के लिए कृषि मंत्री और ग्रामीण विकास मंत्री आएंगे. इसके अलावा जिले के तमाम जनप्रतिनिधि भी गंगा यात्रा के इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.


बिजनौर: पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा यात्रा की सफलता को लेकर यूपी सरकार बहुत ही संजीदा दिखाई दे रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने गंगा यात्रा की बागडोर खुद अपने हाथों में थाम रखी है. सीएम लगातार इस खास कार्यक्रम की मॉनिटरिंग समय-समय पर स्वयं कर रहे हैं.

बिजनौर में गंगा यात्रा की हो रही तैयारियां.

कार्यक्रम में आदित्यनाथ के साथ उपस्थित रहेंगे अन्य मंत्री

गंगा यात्रा का शुभारंभ 27 जनवरी को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जिले में पहुंच कर करेंगे. गंगा यात्रा के लिए जिले के बैराज गंगा घाट पर तैयारियां शुरू हो गई है. इस कार्यक्रम के लिए एक बड़ा मंच तैयार किया जा रहा है. इस मंच से सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गंगा यात्रा के ऊपर भाषण देंगे. उनके साथ कई कैबिनेट मंत्री, विधायक और भाजपा के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

गंगा यात्रा के लिए जिले के भाजपा नेता पूरी तैयारी में जुटे हुए है. बीजेपी के जिला अध्यक्ष ने बताया कि गंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है. इस यात्रा का उद्देश्य यात्रा के माध्यम से जनता को गंगा को कैसे निर्मल और स्वच्छ बनाए रखें है. इस यात्रा के माध्यम से जनता को जागरूक करने का काम किया जाएगा और साथ ही 26 जिले 26 नगर पालिका से होते हुए 1100 गांव से यह गंगा यात्रा होकर गुजरेगी.


इसे भी पढ़ें:-फर्रुखाबादः हादसे की शिकार बस की जांच करने पहुंचे डीटीसी, मिलीं कई खामियां

Intro:एंकर- 27 जनवरी को गंगा यात्रा शुरू होकर 29 को फर्रुखाबाद प्रवेश करेगी, जिसे लेकर प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है. गंगा यात्रा की तैयारी को लेकर कानपुर आईजी जोन मोहित अग्रवाल शहर पहुंचे और अधिकारियों के साथ पंचाल घाट पर तैयारियों का जायजा लिया.इस दौरान उन्हें जो कमियां दिखी उसे दुरुस्त करने का आदेश दिया.


Body:विओ- गंगा यात्रा 27 जनवरी से प्रस्तावित है. यात्रा का शुभारंभ बिजनौर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. गंगा यात्रा बदायूं से होकर 29 जनवरी को फर्रुखाबाद पहुंचेगी, जिसके लिए तमाम तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. शुक्रवार को आईजी जोन मोहित अग्रवाल, डीएम मानवेन्द्र सिंह, एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र, एएसपी त्रिभुवन सिंह, सीडीओ राजेंद्र पेंसिया ने पंचाल घाट का जायजा लिया और साथ ही अधिकारियों के साथ विकास कार्यों समेत सुरक्षा पर विस्तार से चर्चा की है. बताते चलें कि 29 जनवरी को पंचाल घाट पर संस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. अगले दिन 30 जनवरी को घाट पर सुबह यज्ञ और गंगा पूजन के बाद यात्रा कन्नौज के लिए रवाना हो जाएगी. गंगा यात्रा के माध्यम से पर्यावरण और गंगा के प्रति विशेष रूप से लोगों में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जाएगा.


Conclusion:यात्रा की हथियारों से लैस पुलिसकर्मी करेंगे निगरानी: आईजी ने बताया कि जिन स्थानों पर यात्रा का स्वागत होगा. वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. यात्रा के आगे और पीछे 1-1 क्षेत्राधिकारी मौजूद रहेंगे. साथ ही क्यूआरटी टीमें हथियारों से लैस होंगी. पूरी यात्रा का सीसीटीवी व वीडियो कैमरे के माध्यम से कवरेज किया जाएगा. इसके अलावा मिश्रित आबादी वाले इलाकों में छतों पर पुलिस बल तैनात रहेगा. गंगा यात्रा में पीएसी, क्यूआरटी, एएसपी, सीओ समेत लगभग 500 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी.

बाइट- मोहित अग्रवाल, आईजी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.