फर्रुखाबादः गंगा को अविरल और निर्मल बनाने के लिए निकाली जा रही गंगा यात्रा गुरुवार को जिले में पहुंची, जहां पुष्पवर्षा से यात्रा का स्वागत किया गया. साथ ही पांचाल घाट पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना समेत कई मंत्रियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन किया. सभी ने गंगा मैय्या को स्वच्छ रखने का एक सुर में संकल्प लिया. इसके बाद गंगा यात्रा कन्नौज के लिए रवाना हो गई.
जिले में गंगा यात्रा का स्वागत
गुरुवार को जिले में पहुंची गंगा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान पांचाल घाट के गंगा तट पर सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा व वित्त मंत्री सुरेश खन्ना समेत व्यवसायिक शिक्षा व कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल समेत आलाधिकारियों ने दूध चढ़ाकर मां गंगा का पूजन किया.
बैंडबाजों की धुन और जीवनदायिनी मां गंगा के उद्घोष से पूरा गंगा तट गूंज उठा. इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच सैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ गंगा यात्रा कन्नौज जिले के लिए रवाना हुई.
इसे भी पढ़ें- मिर्जापुर: सीएम योगी को गोवंश भेंट की कोशिश पड़ी भारी, 6 सपाइयों पर मुकदमा दर्ज
गंगा यात्रा के लिए विशेष वाहन
गंगा यात्रा के विशेष वाहन पर सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा व वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के अलावा व्यवसायिक शिक्षा व कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, शहरी समग्र विकास राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत सवार थे. यात्रा में डीएम मानवेंद्र सिंह व एसपी डाॅ.अनिल कुमार मिश्र ने कहा कि मानव जीवन बचाने के लिए गंगा को प्रदूषित होने से बचाना पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें- गंगा यात्रा के रथ पर सवार होकर कौशांबी पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा
जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत
गंगा यात्रा में सैकड़ों गाड़ियों का काफिला चल रहा था. यात्रा जैसे जैसे आगे बढ़ती गई, बीच-बीच में लोगों के साथ परिषदीय और इंटर कालेजों के छात्र-छात्राओं ने स्वागत किया. इस दौरान बड़े वाहनों के साथ तिरंगे झंडे और निर्मल गंगा यात्रा के झंडे लेकर बाइकों पर रैली के रूप में युवा चल थे. यात्रा के दौरान जगह जगह पर गंगा की अविरलता का संकल्प भी लिया गया. साथ ही सभी लोगों से गंगा को स्वच्छ रखने का आह्वान भी किया गया.
यात्रा का उद्देश्य गंगा को अविरल और निर्मल बनाना है. गंगा के प्रति आस्था को और अधिक बढ़ाना. आज भी पूरे देश में करोड़ों लोग गंगा में स्नान करते हैं. साथ ही उम्मीद है कि यह सरकारी कार्यक्रम नहीं बल्कि जनसमान्य का कार्यक्रम बने.
-सुरेश खन्ना, वित्त मंत्री