फर्रुखाबादः जिले में गंगा नदी के गगईया घाट पर रविवार को दर्दनाक हादसा हुआ. नदी में नहाने आए चार बच्चे डूब गए. हालांकि दो बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया. अन्य दो बच्चों की तलाश की जा रही है.
ये है पूरा मामला
घटना जिले के घटना कायमगंज कोतवाली की है. जानकारी के अनुसार पखना क्षेत्र के निवासी जबर सिंह अपने साले जितेंद्र के यहां गांव गगईया में गेहूं काटने आए हुए थे. जबर सिंह अपनी 12 वर्षीय बच्ची रोशनी, रिका पुत्री संतोष को साथ लेकर आये थे. इन दोनों बच्चों के साथ ही रिश्तेदारों की एक छोटी लड़की और एक लड़का रविवार को गगईया घाट पर खेल रहे थे. खेल-खेल में चारों बच्चे गंगा नदी में बह गए. बच्चों को बहता देख तुरंत गांव के लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की. दो बच्चों को तो सुरक्षित निकाल लिया लेकिन अन्य दो बच्चों का अभी तक पता नहीं चला है.
इसे भी पढ़ेंः श्मशान घाट पर लापरवाही, दाह संस्कार के बाद छोड़ी जा रही पीपीई किट
पहुंचे अधिकारी
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लेखपाल और कुआं खेड़ा चौकी इंचार्ज दीपक भाटी मौके पर पहुंचे. यहां पर परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है. फिलहाल अभी दोनों बच्चियों का कोई पता नहीं चला है. तलाश जारी है.